Vijay: विजय ने चेन्नई में होस्ट की इफ्तार पार्टी, टोपी पहने नमाज अदा करते दिखे अभिनेता, वीडियो वायरल
Vijay: साउथ के सुपरस्टार विजय ने रमजान के पवित्र महीने के दौरान एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इस दौरान अभिनेता को नमाज अदा करते हुए भी देखा गया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

विस्तार
साउथ सुपरस्टार विजय ने शुक्रवार को चेन्नई में रमजान के पवित्र महीने के दौरान इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। अभिनेता से नेता बने विजय टोपी पहने और शाम की नमाज अदा करते नजर आए, जबकि रोजा रखने वाले लोग अपना रोजा खोल रहे थे। विजय की तस्वीरें और वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं।

विजय का वीडियो वायरल
तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के संस्थापक और प्रमुख विजय को सफेद रंग की पोशाक और सिर पर टोपी पहने देखा गया, जब वह अपने मुस्लिम भाइयों के साथ इफ्तार की पार्टी में शामिल हुए। रिपोर्ट्स के अनुसार, विजय ने पूरे दिन उपवास रखा और इस्लामी रीति-रिवाजों के अनुसार नमाज अदा की। इसके बाद उन्होंने इफ्तार की रस्मों में भाग लिया और हजारों स्थानीय लोगों के लिए दावत का आयोजन किया।
#WATCH | Tamilaga Vettri Kazhagam (TVK) founder and chief Vijay hosts 'Iftar' during Ramzan month in Chennai pic.twitter.com/JLDkfbwLZJ
— ANI (@ANI) March 7, 2025
इमामों को भी मिला था आमंत्रण
इफ्तार पार्टी का आयोजन चेन्नई के रॉयपेटा में वाईएमसीए मैदान में उनकी पार्टी द्वारा किया गया था। इसमें भाग लेने के लिए 15 स्थानीय मस्जिदों के इमामों को आमंत्रित किया गया था और लगभग 3000 लोगों के लिए व्यवस्था की गई थी।

विजय का वर्कफ्रंट
वहीं, बात करें विजय की आने वाली फिल्म के बारे में तो अभिनेता अपनी बहुप्रतीक्षित आखिरी फिल्म 'जन नायकन' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। विजय फिलहाल एच. विनोत द्वारा निर्देशित अपनी आखिरी फिल्म 'जन नायकन' के शेड्यूल को पूरा कर रहे हैं। अभिनेता ने पुष्टि की है कि राजनीति में सक्रिय रूप से प्रवेश करने से पहले यह फिल्म इंडस्ट्री में उनका आखिरी प्रोजेक्ट होगा। फिल्म में विजय के साथ बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, ममिता बैजू, प्रियामणि, गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज और नारायण प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Ranveer Allahbadia: 'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवाद में गुवाहाटी पुलिस के सामने पेश हुए रणवीर, कई घंटे चली पूछताछ