{"_id":"68c183115b7d03737a06c789","slug":"why-is-mom-to-be-parineeti-chopra-making-faces-share-post-on-social-media-video-viral-2025-09-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Parineeti Chopra: क्यों अजीबोगरीब चेहरे बनाती नजर आईं परिणीति चोपड़ा, वीडियो हुआ वायरल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Parineeti Chopra: क्यों अजीबोगरीब चेहरे बनाती नजर आईं परिणीति चोपड़ा, वीडियो हुआ वायरल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Wed, 10 Sep 2025 07:28 PM IST
सार
Viral Video: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने आज सोशल मीडिया हैंडल की स्टोरी पर अपना एक शानदार वीडियो शेयर कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है।
विज्ञापन
परिणीति चोपड़ा
- फोटो : इंस्टाग्राम@parineetichopra
विज्ञापन
विस्तार
परिणीति चोपड़ा अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। इसी बीच आज परिणीति ने अपना एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया हैंडल की स्टोरी पर शेयर किया है। इस वीडियो में परिणीति अजीबो गरीब चेहरे बनाती नजर आ रही हैं।
Trending Videos
परिणीति चोपड़ा का पोस्ट
परिणीति चोपड़ा ने आज इंस्टाग्राम पर अपना एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे अजीब-अजीब चेहरे बनाती नजर आ रही हैं। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, 'फिर से बिना मतलब के चेहरे।' वीडियो में परिणीति अपने बाल संवारती और पाउट करती दिख रही हैं। इसके लिए उन्होंने बैकग्राउंड में गायिका एमिली वॉट्स का गाना 'ला वी एन रोज' जोड़ा है।
परिणीति चोपड़ा ने आज इंस्टाग्राम पर अपना एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे अजीब-अजीब चेहरे बनाती नजर आ रही हैं। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, 'फिर से बिना मतलब के चेहरे।' वीडियो में परिणीति अपने बाल संवारती और पाउट करती दिख रही हैं। इसके लिए उन्होंने बैकग्राउंड में गायिका एमिली वॉट्स का गाना 'ला वी एन रोज' जोड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिणीति चोपडा के बारे में
25 अगस्त को, परिणीति और उनके पति राघव चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर ऐलान किया कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने एक प्यारी पोस्ट में '1+1=3' लिखा हुआ केक और हाथ पकड़े चलते हुए एक वीडियो शेयर किया। काम की बात करें तो, 36 साल की परिणीति चोपड़ा जल्द ही नेटफ्लिक्स की एक सीरीज में नजर आएंगी, जिसमें ताहिर राज भसीन, जेनिफर विंगेट, हरलीन सेठी, चैतन्य चौधरी, सुमीत व्यास और अनूप सोनी भी हैं। उनकी आखिरी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' थी, जिसमें दिलजीत दोसांझ भी साथ दिखे थे।
यह भी पढ़ें: Kajol: 'मैं अपनी हर फिल्म की मालिक हूं, फिर चाहें हिट हो या फ्लॉप', अपनी फिल्मों को लेकर काजोल का बयान
25 अगस्त को, परिणीति और उनके पति राघव चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर ऐलान किया कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने एक प्यारी पोस्ट में '1+1=3' लिखा हुआ केक और हाथ पकड़े चलते हुए एक वीडियो शेयर किया। काम की बात करें तो, 36 साल की परिणीति चोपड़ा जल्द ही नेटफ्लिक्स की एक सीरीज में नजर आएंगी, जिसमें ताहिर राज भसीन, जेनिफर विंगेट, हरलीन सेठी, चैतन्य चौधरी, सुमीत व्यास और अनूप सोनी भी हैं। उनकी आखिरी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' थी, जिसमें दिलजीत दोसांझ भी साथ दिखे थे।
यह भी पढ़ें: Kajol: 'मैं अपनी हर फिल्म की मालिक हूं, फिर चाहें हिट हो या फ्लॉप', अपनी फिल्मों को लेकर काजोल का बयान