सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Disha Salian Committed Sucide Mumbai Police Tells Bombay High Court In Their Affidavit

Disha Salian: दिशा सालियान ने की थी आत्महत्या, मुंबई पुलिस ने दायर किया हलफनामा; हत्या की आशंका को नकारा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Thu, 03 Jul 2025 01:01 PM IST
विज्ञापन
सार

Disha Salian Suicide Case: दिशा सालियान के मामले में अब मुंबई पुलिस ने बॉम्बे हाईकोर्ट में हलफनामा दायर करते हुए इसे आत्महत्या करार दिया है।

Disha Salian Committed Sucide Mumbai Police Tells Bombay High Court In Their Affidavit
दिशा सालियान - फोटो : ANI/ Instagram Disha Salian
loader

विस्तार
Follow Us

पूर्व सेलिब्रिटी मैनेजर दिशा सालियान के आत्महत्या मामले में अब मुंबई पुलिस ने ये साफ कर दिया है कि ये आत्महत्या ही थी। पुलिस ने बाकी सभी आशंकाओं को दूर कर दिया है। मुंबई पुलिस ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर किए अपने हलफनामे में कोर्ट को बताया कि दिशा सालियान ने आत्महत्या की है और उनकी मौत में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है। हालांकि, दिशा के पिता का अभी भी ये ही कहना है कि उनकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बात हत्या की गई है।

विज्ञापन
Trending Videos

पुलिस बोली- पारिवारिक विवाद और बिजनेस को लेकर थी स्ट्रेस
पुलिस ने पिछले महीने हाईकोर्ट में दायर हलफनामे में ये कहा है कि दिशा सालियान ने अपनी मर्जी से फ्लैट की खिड़की से छलांग लगाई थी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी दुष्कर्म या शारीरिक हमले के कोई संकेत नहीं मिले हैं। मालवाणी पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर शैलेंद्र नागरकर की ओर से दायर किए गए हलफनामे में कहा गया है कि दिशा सालियान अपने परिवार के साथ विवाद और बिजनेस डील्स को लेकर स्ट्रेस में थीं। घटना के समय वो नशे में थी और उनके मंगेतर, जो उस समय उनके साथ थे, उन्होंने भी किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं जताई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस ने दिशा के पिता के आरोपों को बताया गलत
पुलिस ने यह भी कहा कि सतीश सालियान द्वारा अपनी याचिका में उठाए गए तर्क बेबुनियाद हैं। सीनियर इंस्पेक्टर ने कहा कि पुलिस द्वारा दायर क्लोजर रिपोर्ट फोरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर आधारित थी। हलफनामे में ये भी कहा गया है कि बाद में मामले गठित एसआईटी ने भी पुलिस की रिपोर्ट को ही सही माना है।


यह खबर भी पढ़ेंः Shefali Jariwala: शेफाली की प्रेयर मीट में फूट-फूट कर रोए पिता, वीडियो देख भर आईं सबकी आंखें

पिता ने याचिका में लगाए दुष्कर्म और हत्या के आरोप
दिशा के पिता सतीश सालियान ने इस साल मार्च में हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर अपनी बेटी की मौत की सीबीआई जांच की मांग की थी। साथ ही उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की थी। याचिका में दावा किया गया कि उनकी बेटी जून 2020 में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई थी। उन्होंने दिशा के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या करने का आरोप लगाया था। इसी याचिका कल यानी बुधवार को न्यायमूर्ति ए एस गडकरी की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनवाई की और इसे 16 जुलाई तक के लिए आगे बढ़ा दिया।

अभी भी अपने रुख पर कायम सतीश सालियान
हालांकि, दिशा के पिता सतीश सालियान ने अभी भी अपने रुख पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि गंभीर अपराध के होने का खुलासा करने वाली जानकारी प्राप्त होने पर, पुलिस को एफआईआर दर्ज करनी चाहिए और फिर जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एसआईटी पहले एफआईआर दर्ज किए बिना दुष्कर्म और हत्या के गंभीर मामले की जांच कर रही है, जो पूरी तरह से गलत है। उन्होंने दावा किया कि अदालत के आदेश की जानबूझकर अवहेलना की गई है। क्योंकि हलफनामा महाराष्ट्र सरकार के मुख्य सचिव से मांगा गया था, पुलिस से नहीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed