Viral Video: फैन में आए दैव ? कांतारा चैप्टर 1 देख भक्ति में डूबा यह शख्स, थिएटर के बाहर किया साष्टांग प्रणाम
Kantara Chapter 1: आज दशहरा के अवसर पर ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म को देख फैंस के अजीबोगरीब रिएक्शन आ रहे हैं, जो फिल्म और अभिनेता के प्रति उनके प्रेम को प्रदर्शित कर रहा है।
विस्तार
ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' आज गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद की जा रही है, जिसे लेकर उनकी प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। इसके अलावा अभिनेता के प्रशंसकों के कुछ वीडियोज भी सामने आ रहे हैं, जिनमें उन्हें अपने एक्टर और फिल्म की भक्ति में सराबोर होते देखा जा रहा है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्रशंसक जमीन पर साष्टांग दंडवत करते दिख रहा है। आइए देखें वायरल वीडियो।
'कांतारा चैप्टर 1' फिल्म का दीवाना हुआ प्रशंसक
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें ऋषभ शेट्टी और उनकी फिल्म 'कांतारा 2' का एक जबरदस्त प्रशंसक सिनेमाघर के बाहर दिख रहा है। वीडियो में दिखता है कि वो फैन धोती-कुर्ता पहने हुए है और जोर-जोर से चिल्ला रहा है। प्रतीत हो रहा है कि उसके अंदर एक अलग ही दैवीय ऊर्जा आ चुकी है। आगे वीडियो में दिखता है कि वो फिल्म की भक्ति में इस कदर रंगा हुआ है कि वह जमीन पर लेटकर साष्टांग प्रणाम करता है। आपको बताते चलें कि साउथ में फैंस अपने प्रिय अभिनेता को भगवान से कम नहीं मानते हैं और ऐसे वीडियो वहां के एक्टर्स की फिल्म रिलीज होने पर आते रहते हैं।
ಕಾಂತಾರ ಶೋ ವೇಳೆ ವ್ಯಕ್ತಿಯ ಮೈಮೇಲೆ ಬಂದ ಕಾಂತಾರ ದೈವ 😱🔥
— 𝙑𝙄𝙉𝘼𝙔 𝘼𝙆𝘼 𝙈𝘼𝙍𝙆 (@KSFSVS) October 2, 2025
Kantara Public Review | Rishab Shetty | Kantara Chapter 1 Review 💥#KantaraChapter1 #Kantara pic.twitter.com/y728OsB35T
फिल्म को लेकर क्या बोल रहे यूजर्स?
ऋषभ शेट्टी की इस माइथोलॉजिकल-एक्शन फिल्म को सिनेमाघरों में देख यूजर्स इसकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि ऋषभ शेट्टी ने कहानी को पर्दे पर जीवंत कर दिया है। इसके अलावा कुछ यूजर्स ने कहा कि जबरदस्त सिनेमैटिक अनुभव। वहीं कुछ ने इसे अभी तक की सबसे शानदार फिल्म बताई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन करती है।
यह खबर भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 Movie Review: ऋषभ शेट्टी ने जीता दिल, एक्शन सीन दमदार; बीच में भटके पर क्लाइमैक्स ने संभाला
कांतारा चैप्टर 1 फिल्म के बारे में
ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित, लिखित और अभिनीत फिल्म ‘कंताराः चैप्टर 1’ होमबेल फिल्म्स की सबसे बड़े प्रोजेक्ट में से एक है। इस फिल्म की क्रिएटिव टीम में म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिजाइनर विनेश बंग्लान शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर फिल्म की दमदार विजुअल और इमोशनल कहानी को आकार दिया है।