{"_id":"667cdfa201dcc4bd790b1b86","slug":"foreign-secretary-david-cameron-falls-victim-to-fake-video-call-from-russian-pranksters-vovan-and-lexus-2024-06-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Russian Pranksters: ब्रिटिश विदेश सचिव हुए रूसी प्रैंकस्टर का शिकार, कई नेता पहले भी बन चुके हैं निशाना","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Russian Pranksters: ब्रिटिश विदेश सचिव हुए रूसी प्रैंकस्टर का शिकार, कई नेता पहले भी बन चुके हैं निशाना
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Thu, 27 Jun 2024 09:15 AM IST
विज्ञापन
सार
विदेश सचिव डेविड कैमरन रूसी प्रैंकस्टर का शिकार हो गए। फर्जी वीडियो कॉल में उन्हें यूक्रेन के किसी पूर्व राष्ट्रपति से बात करते हुए दिखाया गया था।

ब्रिटिश विदेश सचिव डेविड कैमरन
- फोटो : एक्स @David_Cameron
विज्ञापन
विस्तार
विदेश सचिव डेविड कैमरन रूसी प्रैंकस्टर का शिकार हो गए। रूस के प्रैंकस्टर ने बुधवार को ब्रिटिश विदेश सचिव डेविड कैमरन के साथ वीडियो कॉल का एक फुटेज जारी किया, जिसमें यह दिखाया गया कि वह यूक्रेन के किसी पूर्व राष्ट्रपति से बात कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लंदन के विदेश कार्यालय ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि कैमरन ने यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको होने का दावा करने वाले किसी व्यक्ति के साथ वीडियो कॉल की थी, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वे एक धोखे का शिकार हो गए हैं।
15 मिनट तक चली थी कॉल
यह कॉल लगभग 15 मिनट तक चली थी। इस वीडियो कॉल में कैमरन को साधारण कपड़ों में अपने मोबाइल फोन से बात करते हुए दिखाया गया। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो रूस के प्रैंक्सटर्स, जिन्हें ‘वोवन और लेक्सस’ नाम से जाना जाता है, ने जारी किया है। यह जोड़ी रूस में काफी मशहूर है। इन्होंने पिछले कुछ वर्षों में इतालवी प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी, रेसेप तैयप एर्दोगन और 2022 में तत्कालीन ब्रिटिश रक्षा मंत्री बेन वालेस सहित कई पश्चिमी राजनेताओं के साथ इस तरह का प्रैंक किया है।
Kalki 2898 AD 1st Day Advance Booking: कल्कि की एडवांस ओपनिंग ही 50 करोड़ के पार, हिंदी पट्टी पर टिकी निगाहें
युद्ध से ध्यान हटाने के लिए डिजाइन की गई कॉल
रिपोर्ट्स के मुताबिक विदेश कार्यालय ने बुधवार को कहा कि यह कॉल यूक्रेन में मास्को के युद्ध से ध्यान हटाने के लिए डिजाइन किए गए रूसी सूचना अभियान की तरह लग रहा था। हालांकि, वीडियो की प्रामाणिकता के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दिया गया।
ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उन्होंने यह तथ्य सार्वजनिक किया कि यह कॉल कई सप्ताह पहले हुई थी, ताकि वह लोगों को इसके प्रति जागरूक कर सकें। उन्होंने बताया कि विदेश सचिव ने समझा कि यह एक यूक्रेनी राजनेता के साथ एक निजी कॉल थी।
Priyanka Chopra: 'द ब्लफ' की शूटिंग से ब्रेक लेकर निक से मिलीं प्रियंका चोपड़ा, तस्वीरें साझा कर लुटाया प्यार

Trending Videos
15 मिनट तक चली थी कॉल
यह कॉल लगभग 15 मिनट तक चली थी। इस वीडियो कॉल में कैमरन को साधारण कपड़ों में अपने मोबाइल फोन से बात करते हुए दिखाया गया। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो रूस के प्रैंक्सटर्स, जिन्हें ‘वोवन और लेक्सस’ नाम से जाना जाता है, ने जारी किया है। यह जोड़ी रूस में काफी मशहूर है। इन्होंने पिछले कुछ वर्षों में इतालवी प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी, रेसेप तैयप एर्दोगन और 2022 में तत्कालीन ब्रिटिश रक्षा मंत्री बेन वालेस सहित कई पश्चिमी राजनेताओं के साथ इस तरह का प्रैंक किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Kalki 2898 AD 1st Day Advance Booking: कल्कि की एडवांस ओपनिंग ही 50 करोड़ के पार, हिंदी पट्टी पर टिकी निगाहें
युद्ध से ध्यान हटाने के लिए डिजाइन की गई कॉल
रिपोर्ट्स के मुताबिक विदेश कार्यालय ने बुधवार को कहा कि यह कॉल यूक्रेन में मास्को के युद्ध से ध्यान हटाने के लिए डिजाइन किए गए रूसी सूचना अभियान की तरह लग रहा था। हालांकि, वीडियो की प्रामाणिकता के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दिया गया।
ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उन्होंने यह तथ्य सार्वजनिक किया कि यह कॉल कई सप्ताह पहले हुई थी, ताकि वह लोगों को इसके प्रति जागरूक कर सकें। उन्होंने बताया कि विदेश सचिव ने समझा कि यह एक यूक्रेनी राजनेता के साथ एक निजी कॉल थी।
Priyanka Chopra: 'द ब्लफ' की शूटिंग से ब्रेक लेकर निक से मिलीं प्रियंका चोपड़ा, तस्वीरें साझा कर लुटाया प्यार