Hansika Motwani: क्या पति सोहेल कथूरिया से तलाक ले रहीं हंसिका मोटवानी? सामने आया ये सच
Hansika Motwani Husband Reacts On Divorce Rumours: टीवी और फिल्मों की दुनिया की मशहूर अभिनेत्री हंसिका मोटवानी इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को लकर चर्चा में हैं। अब एक्ट्रेस के पति ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।
विस्तार
मनोजरंजन जगत की चर्चित अभिनेत्री हंसिका मोटवानी इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने दो साल पहले बिजनेसमैन पति सोहेल कथूरिया से शादी की थी। पिछलों दिनों दोनों के रिश्तों के बीच में कड़वाहट की खबरें आई थीं और तलाक की भी अटकलें लग रही थीं। साथ ही दोनों के अलग-अलग रहने की भी बात सामने आई थी। अब इस मामले पर अभिनेत्री के पति ने चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या बताया।
क्या सचमुच दोनों हुए अलग?
हंसिका मोटवानी के पति सोहेल कथूरिया ने तलाक की अफवाहों को खारिज करते हुए हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, ‘यह सच नहीं है।’ लेकिन एक्ट्रेस के पति ने दोनों के अलग रहने की अफवाहों पर कोई जवाब नहीं दिया, जिससे कई सवाल अभी भी बने हुए हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Viral Video: उर्फी ने किया कमाल, अब दो नहीं बल्कि चार हाथों से की ये कलाकारी; वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा गया कि अभिनेत्री हंसिका मोटवानी अपनी मां के साथ रहने लगी हैं, जबकि उनके पति फिलहाल अपने माता-पिता के साथ रह रहे हैं। इसके साथ ही रिपोर्ट्स में बताया गया कि जब दिसंबर 2022 में दोनों की शादी हुई थी तो वे शुरुआत में साथ रहते थे। हालांकि, बाद में दोनों के बीच सामंजस्य ना होने के कारण दोनों उसी बिल्डिंग के अलग-अलग अपार्टमेंट में रहने लगे। इसके बाद भी दोनों के बीच की नाराजगी नहीं ठीक हो पाई। इस जोड़े ने 4 दिसंबर, 2022 में जयपुर में शादी की थी।
हंसिका मोटवानी का वर्कफ्रंट
हंसिका मोटवानी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उस शो का नाम था ‘शका लका बूम बूम’। इसके अलावा वह 'सिंघम 2' (तमिल), 'बोगन', 'आंबाला' जैसी साउथ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।