Hansika Motwani: हंसिका मोटवानी ने बॉम्बे हाईकोर्ट का खटखटाया दरवाजा, एक्स-भाभी ने लगाए हैं गंभीर आरोप
Hansika Motwani Moves HC: अभिनेत्री हंसिका मोटवानी ने उनकी एक्स भाभी मुस्कान द्वारा दर्ज एफआईआर को रद्द करने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह केवल दबाव बनाने के लिए किया गया है।
विस्तार
अभिनेत्री हंसिका मोटवानी तब सुर्खियों में आ गईं, जब उनकी एक्स भाभी मुस्कान ने अभिनेत्री, उनकी मां और भाई के खिलाफ घरेलू हिंसा समेत कई आरोपों में एफआईआर दर्ज कराई। मुस्कान की शादी पहले प्रशांत से हुई थी। दोनों का साल 2022 में तलाक हो गया। अब हंसिका मोटवानी ने टीवी अभिनेत्री मुस्कान नैन्सी जेम्स द्वारा उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
बॉम्बे हाईकोर्ट से लगाई गुहार
हंसिका और उनकी मां ने उनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर को रद्द करने के लिए हाईकोर्ट से गुहार लगाई है। मुस्कान ने पति प्रशांत मोटवानी, ननद हंसिका और सास ज्योति के खिलाफ क्रूरता, घरेलू हिंसा, चोट पहुंचाने और आपराधिक धमकी का हवाला देते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले की सुनवाई 3 जुलाई को निर्धारित की गई है। जस्टिस सारंग कोटवाल और एसएम मोदक की अगुवाई में हाईकोर्ट ने उनकी याचिका पर नोटिस जारी किया और 3 जुलाई को सुनवाई तय की है।
यह खबर भी पढ़ें: Manoj Kumar Interview: जीवन जिएं तो ऐसा जिएं कि जिसमें कुछ आस तो हो, कृष्ण की थोड़ी लीला तो हो, राम का कुछ...
हंसिका मोटवानी ने याचिका में क्या कहा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक हंसिका की याचिका में कथित तौर पर कहा गया है कि मुस्कान और प्रशांत को उनकी शादी के लिए उधार दिए गए 27 लाख रुपये की वापसी की मांग करने के बाद एफआईआर ‘दुर्भावना से’ दर्ज की गई थी। हंसिका का दावा है कि पैसे शादी के आयोजकों को दिए गए थे, लेकिन जोड़े ने अभी तक उनके पैसे वापस नहीं किए हैं। कथित तौर पर कहा, “याचिकाकर्ता के खिलाफ आरोप निराधार और घरेलू विवादों से उत्पन्न हुए हैं, जिन्हें आपराधिक अभियोजन के दायरे में लाने के लिए बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है।”
यह खबर भी पढ़ें: Cannes 2025: 12 लाख भरिए, रेड कारपेट पर टहलिए, कान फिल्म फेस्टिवल के नाम पर ‘वसूली’ का सनसनीखेज खुलासा
दबाव बनाने के लिए एफआईआर दर्ज हुआ एफआईआर
अभिनेत्री हंसिका मोटवानी ने यह भी कहा कि उनका अपने भाई के वैवाहिक मुद्दों में कोई सीधा संबंध नहीं है। दावा किया कि मामला केवल इसलिए दर्ज किया गया क्योंकि वह प्रशांत की बहन है। उनकी याचिका में कथित तौर पर यह भी कहा गया है कि उन पर यह एफआईआर परिवार पर चल रहे वैवाहिक विवाद में वित्तीय समझौते के लिए दबाव डालने के उद्देश्य से किया गया है। इस साल फरवरी में हंसिका और ज्योति को मुंबई सेशन कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई थी। अब वह कोर्ट से एफआईआर रद्द करने की मांग कर रहे हैं।