Janaabe Aali Song Teaser: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच डांस फेस-ऑफ, नए गाने का टीजर आया सामने
Hrithik Roshan Junior NTR Dance Battle: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच होने वाला डांस मुकाबला अब नए गाने जनाबे आली में देखने को मिल रहा है। इस गाने के टीजर को रिलीज कर दिया गया है।
विस्तार
विज्ञापनविज्ञापन
डांस का महासंग्राम
टीजर में सिर्फ एक झलक दिखाई गई है, जिसमें ऋतिक और जूनियर एनटीआर एक साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। गाने को देखने के लिए दर्शकों को सीधे थिएटर्स का रुख करना होगा क्योंकि इस गाने की पूरी वीडियो केवल सिनेमा हॉल्स में ही दिखाई जाएगी। यशराज फिल्म की ओर से गाने के टीजर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।
बॉस्को लेस्ली मार्टिस ने किया कोरियोग्राफ
इस गाने का संगीत प्रीतम ने दिया है। कोरियोग्राफर बॉस्को लेस्ली मार्टिस ने की है। हिंदी में इसे सचेत टंडन और साज भट्ट ने गाया है। वहीं लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य के हैं।
ऋतिक रोशन अक्सर अपने किलर डांस मूव्स के लिए जाने जाते हैं। अब इस गाने में भी वो कुछ वैसा ही करते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ जूनियर एनटीआर को यूं डांस करते देखना फैंस के लिए भी सरप्राइज है।
14 अगस्त को होगी फिल्म रिलीज
'वॉर 2' 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है। एक्शन, थ्रिल और अब डांस का जबरदस्त मेल इस फिल्म को 2025 की सबसे बड़ी रिलीज बना सकता है। ऋतिक, जूनियर एनटीआर के अलावा फिल्ल में कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली हैं।