War 2 Trailer: फैंस का इंतजार खत्म, ‘वॉर 2’ का ट्रेलर रिलीज; ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच दिखी जबरदस्त टक्कर
War 2 Trailer Release: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में दोनों स्टार्स के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिल रहा है।
विस्तार
दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ और ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया। ट्रेलर ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिली, जो ये सबूत देती है कि फिल्म में दोनों के बीच हाई लेवल एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही अब सोशल मीडिया पर भी छा गया है।
ऋतिक-एनटीआर ने ली शपथ
ट्रेलर की शुरुआत होती है ऋतिक रोशन के वॉइस ओवर और उनके इंटेंस लुक के साथ। चेहरे पर हल्का सा खून लगे ऋतिक एक भेड़िये के साथ नजर आते हैं। साथ में उनका वॉइस ओवर है जिसमें वो अपनी शपथ को दोहराते हैं। इसमें ऋतिक कहते हैं ‘मैं शपथ लेता हूं कि मैं अपना नाम, अपनी पहचान, अपना घर-परिवार सब त्यागकर एक गुमनाम, बेनाम अनजान साया बन जाऊंगा।’ इसके बाद दिखते हैं जूनियर एनटीआर और इसी तरह की एक शपथ जूनियर एनटीआर भी दोहराते हैं। वो कहते हैं, ‘मैं शपथ लेता हूं, मैं वो सब करूंगा जो कोई और नहीं कर सकता। जो जंग कोई नहीं लड़ सकता, मैं लड़ूंगा।’ इस दौरान ऋतिक और जूनियर एनटीआर की जिंदगी के भी अलग-अलग सीन दिखाए जाते हैं।
जमीन से लेकर आसमान तक ऋतिक और जूनियर एनटीआर में हुई टक्कर
2 मिनट 35 सेकंड के इस ट्रेलर में जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है। जमीन और पानी से लेकर आसमान तक ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है। दोनों एक-दूसरे पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर के एक सीन में आशुतोष राणा कहते हैं कि दोनों ही सोल्जर हैं। ऋतिक और जूनियर एनटीआर दोनों शपथ भी लेते हैं देश की रक्षा करने की। ट्रेलर इस बात का सबूत देता है कि ‘वॉर 2’ में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। हालांकि, एक्शन के बीच कहानी कितनी होगी और क्या होगी ये फिल्म में देखने वाली बात होगी। ट्रेलर से ये भी पता चलता है कि ‘वॉर’ की तरह ‘वॉर 2’ में भी सिनेमैटोग्राफी काफी बेहतर है।
एक्शन अवतार में नजर आईं कियारा
‘वॉर 2’ के ट्रेलर में ऋतिक और जूनियर एनटीआर समेत फिल्म की पूरी कास्ट की झलक देखने को मिली है। जिसमें फिल्म की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा शामिल हैं। ट्रेलर में कियारा आडवाणी भी जबरदस्त एक्शन करती नजर आई हैं। बंदूक चलाने से लेकर फाइट करने तक कियारा का दमदार अंदाज देखने को मिला है। जो इस बात की गवाही देता है कि फिल्म में कियारा का किरदार सिर्फ ग्लैमर से काफी आगे का है।
जूनियर एनटीआर का बॉलीवुड में डेब्यू
‘वॉर 2’ में जूनियर एनटीआर निगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। ट्रेलर में उनका अंदाज और दमदार किरदार देखकर लगता है कि जूनियर एनटीआर के लिए बॉलीवुड में शुरुआत करने के लिए ‘वॉर 2’ एक बेहतर विकल्प है।
‘वॉर 2’ यशराज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। ‘वॉर 2’ 2019 में आई ‘वॉर’ का अगला पार्ट है। ‘वॉर’ में जहां ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ प्रमुख भूमिका में नजर आए थे। वहीं इस बार ‘वॉर 2’ में जूनियर एनटीआर ऋतिक रोशन के साथ भिड़ंत करते नजर आएंगे। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ‘वॉर 2’ स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
तीन अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हुआ ट्रेलर
‘वॉर 2’ के हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन अलग-अलग भाषाओं में ट्रेलर जारी किए गए हैं। इनमें अब तक हिंदी के ट्रेलर पर 28 लाख व्यूज आ चुके हैं। जबकि तेलुगु भाषा के ट्रेलर पर 12 लाख और तमिल भाषा के ट्रेलर को 1 लाख 54 हजार बार देखा जा चुका है। इस तरह से कुछ ही घंटों में ‘वॉर 2’ के ट्रेलर को अब तक 41 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।