Hrithik Roshan: 70 की उम्र में ऋतिक की मां ने 'वॉर 2' के गाने पर किया डांस, वीडियो देख फैंस ने जमकर की तारीफ
Hrithik Roshan Mother Pinkie Dance: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर मां पिंकी रोशन का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो उन्हीं के गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो की अब हर कोई तारीफ कर रहा है।
विस्तार
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
ऋतिक ने खुद अपनी मां का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसमें पिंकी रोशन पूरे जोश के साथ गाने का हुक स्टेप करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के साथ ऋतिक ने लिखा कि जब मां पूरा दिन एक गाने की स्टेप्स सीखने में बिताए और वो भी बेहद शानदार अंदाज में, तो समझ जाइए कि गाना हिट हो चुका है। वीडियो के साथ उनका प्यार भरा मैसेज और रेड हार्ट इमोजी ने इस पल को और खास बना दिया।
प्रियंका, कियारा और सुजैन ने दी प्रतिक्रियाएं
वीडियो पर प्रतिक्रियाओं का तांता लग गया। ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने कमेंट किया, 'बहुत प्यारा!' वहीं प्रियंका चोपड़ा ने पिंकी रोशन की तारीफ करते हुए लिखा, 'आप बेस्ट हैं।' अभिनेत्री कियारा आडवाणी, जो गाने में ऋतिक के साथ नजर आई हैं, उन्होंने भी हार्ट इमोजी के जरिए अपना प्यार जताया।
पिंकी रोशन ने भी शेयर किया वीडियो
पिंकी रोशन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो साझा किया और लिखा कि ये उनकी प्रैक्टिस का पहला दिन था और उन्हें इस गाने की धुन इतनी प्यारी लगी कि वो खुद को थिरकने से रोक नहीं पाईं। उन्होंने कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस और ट्रेनर गुलनाज का भी धन्यवाद अदा किया। उनके पति और मशहूर फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने भी इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'बहुत अच्छा… अब मेरी बारी जल्द ही आने वाली है।'
View this post on Instagram
ये खबर भी पढ़ें: WAR 2: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' के रनटाइम का हुआ खुलासा, जल्द मिलेगा फिल्म को U/A सर्टिफिकेशन
‘आवां जावां’ गाने के बारे में
ये डांस नंबर 31 जुलाई को कियारा आडवाणी के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया। गाने को अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने गाया है, म्यूजिक प्रीतम ने दिया है और बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। वीडियो में ऋतिक और कियारा इटली की खूबसूरत गलियों में रोमांस करते नजर आते हैं।
'वॉर 2' कब हो रही रिलीज?
‘वॉर 2’ में ऋतिक एक बार फिर अपने सुपर स्पाई किरदार कबीर के रूप में वापसी कर रहे हैं। इस बार उनका आमना-सामना होगा साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर से। यह फिल्म यशराज फिल्म्स के स्पाय यूनिवर्स का हिस्सा है जिसमें सलमान की ‘टाइगर’ और शाहरुख की ‘पठान’ भी शामिल हैं। ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज हो रही है।