{"_id":"681dce030e5d9f8655021a9c","slug":"if-farhan-akhtar-would-call-dimple-kapadia-aunty-she-would-have-left-dil-chahta-hai-2025-05-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Farhan Akhtar: ‘तुम्हारे मुंह से आंटी निकला तो फिल्म छोड़ दूंगी..’, जानिए किस एक्ट्रेस ने दी थी फरहान को धमकी","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Farhan Akhtar: ‘तुम्हारे मुंह से आंटी निकला तो फिल्म छोड़ दूंगी..’, जानिए किस एक्ट्रेस ने दी थी फरहान को धमकी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Fri, 09 May 2025 03:13 PM IST
विज्ञापन
सार
Farhan Akhtar and Dimple Kapadia: फरहान अख्तर ने हाल ही में एक किस्सा साझा किया है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया को लेकर एक दिलचस्प बात कही है। आइए जानते हैं।

फरहान अख्तर, डिंपल कपाड़िया
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
फरहान अख्तर की फिल्म 'दिल चाहता है' बेहतरीन फिल्मों में से एक है। फिल्म को रिलीज हुए दो दशक हो गए हैं। फिल्म में अक्षय खन्ना, आमिर खान, सैफ अली खान, प्रीति जिंटा और सोनाली कुलकर्णी थीं। फिल्म में डिंपल कपाड़िया भी थीं। हाल ही में फरहान अख्तर ने डिंपल कपाड़िया के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया और बताया कि कैसे उन्होंने कहा था कि उन्हें आंटी न बुलाएं।
विज्ञापन
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
डिंपल को आंटी नहीं बुला सकते थे फरहान
वेव्स समिट 2025 में फरहान अख्तर ने कहा 'जब डिंपल कपाड़िया सेट पर आईं, तो मैंने उनसे बात की। मैंने उन्हें फिल्म में लिया था लेकिन मैंने उन्हें कुछ नहीं कहा था, क्योंकि मैं उन्हें डिंपल आंटी नहीं कह सकता था, वह बहुत परेशान हो जातीं। मैं उन्हें डिंपल भी नहीं कह सकता था क्योंकि मुझे लगता था कि उन्हें लगेगा कि मैं बहुत असभ्य हो रहा हूं, इसलिए मैं बस उनसे कहता था 'जी जी, हां हां, ठीक है ठीक है, हां मैम।'
Pakistani Artist: फवाद खान और आतिफ असलम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कार्रवाई, पहलगाम हमले के बाद लिया गया फैसला
वेव्स समिट 2025 में फरहान अख्तर ने कहा 'जब डिंपल कपाड़िया सेट पर आईं, तो मैंने उनसे बात की। मैंने उन्हें फिल्म में लिया था लेकिन मैंने उन्हें कुछ नहीं कहा था, क्योंकि मैं उन्हें डिंपल आंटी नहीं कह सकता था, वह बहुत परेशान हो जातीं। मैं उन्हें डिंपल भी नहीं कह सकता था क्योंकि मुझे लगता था कि उन्हें लगेगा कि मैं बहुत असभ्य हो रहा हूं, इसलिए मैं बस उनसे कहता था 'जी जी, हां हां, ठीक है ठीक है, हां मैम।'
Pakistani Artist: फवाद खान और आतिफ असलम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कार्रवाई, पहलगाम हमले के बाद लिया गया फैसला

फरहान अख्तर
- फोटो : इंस्टाग्राम
अगर मुंह से आंटी निकलता तो फिल्म छोड़ देतीं
फरहान ने आगे कहा 'जब हम काम कर रहे थे और हमें उन्हें बुलाना होता था तो मैं कहता था डिंपल मैम को बुलाओ। फिर मैं कहता- क्या आप तैयार हो मैम? कृपया आइए। दो तीन दिन के बाद उन्होंने पूछा कि तुम मुझे मेरे नाम से क्यों नहीं बुलाते हो? इस पर मैंने कहा- मैं नहीं जनता कि मैं आपको क्या बुलाऊं। इस पर उन्होंने कहा- बेहतर है कि तुम मुझे डिंपल बुलाओ। अगर तुम्हारे मुंह से डिंपल आंटी निकला, तो मैं यह फिल्म छोड़ रही हूं' इसके बाद फरहान जोर से हंसते हैं और कहते हैं कि मैंने एक बहुत बेहतरीन इंसान के साथ काम किया।
फरहान ने आगे कहा 'जब हम काम कर रहे थे और हमें उन्हें बुलाना होता था तो मैं कहता था डिंपल मैम को बुलाओ। फिर मैं कहता- क्या आप तैयार हो मैम? कृपया आइए। दो तीन दिन के बाद उन्होंने पूछा कि तुम मुझे मेरे नाम से क्यों नहीं बुलाते हो? इस पर मैंने कहा- मैं नहीं जनता कि मैं आपको क्या बुलाऊं। इस पर उन्होंने कहा- बेहतर है कि तुम मुझे डिंपल बुलाओ। अगर तुम्हारे मुंह से डिंपल आंटी निकला, तो मैं यह फिल्म छोड़ रही हूं' इसके बाद फरहान जोर से हंसते हैं और कहते हैं कि मैंने एक बहुत बेहतरीन इंसान के साथ काम किया।
20वीं सालगिरह पर लिखा था बेहतरीन नोट
साल 2021 में 'दिल चाहता है' फिल्म ने 20 साल पूरे कर लिए थे। इस मौके पर फरहान अख्तर ने लिखा था अगर डिंपल कपाड़िया फिल्म को मना कर देतीं तो वह इस फिल्म को नहीं बनाते। फरहान अख्तर ने उस वक्त लिखा था 'मुझे लगता है कि अगर आपने मना कर दिया होता, तो शायद मुझे फिल्म बनाना बंद करना पड़ता। मैं शुक्रगुजार हूं कि आपने हां कहा। हमेशा आभारी रहूंगा।'
साल 2021 में 'दिल चाहता है' फिल्म ने 20 साल पूरे कर लिए थे। इस मौके पर फरहान अख्तर ने लिखा था अगर डिंपल कपाड़िया फिल्म को मना कर देतीं तो वह इस फिल्म को नहीं बनाते। फरहान अख्तर ने उस वक्त लिखा था 'मुझे लगता है कि अगर आपने मना कर दिया होता, तो शायद मुझे फिल्म बनाना बंद करना पड़ता। मैं शुक्रगुजार हूं कि आपने हां कहा। हमेशा आभारी रहूंगा।'