War 2: ट्रेलर रिलीज से पहले दीवाने हुए फैंस, आसमान में लिखा जूनियर एनटीआर का नाम, ऋतिक का जिक्र तक नहीं किया
Jr.NTR And Hrithik Roshan In War 2: ‘वॉर 2’ का अभी ट्रेलर लॉन्च भी नहीं हुआ है, लेकिन जूनियर एनटीआर के फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। अपने इस उत्साह में वो फिल्म के लीड एक्टर ऋतिक रोशन तक को भूल गए हैं।
विस्तार
बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और साउथ स्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फैंस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म के ट्रेलर रिलीज की भी तारीख सामने आ गई है। मेकर्स ने कल यानी 25 जुलाई को ‘वॉर 2’ का ट्रेलर रिलीज करने जा रहे हैं। ऐसे में ट्रेलर को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। फिल्म के ट्रेलर से पहले अब जूनियर एनटीआर के फैंस काफी एक्साइटेड हैं और उन्होंने एनटीआर के बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर सेलिब्रेशन भी शुरू कर दिया है।
उत्साहित फैंस, एनटीआर और बजरंगबली की शेयर की फोटो
जूनियर एनटीआर को लेकर फैंस की दीवानगी अक्सर ही चर्चा का विषय बनती है। अब ‘वॉर 2’ के ट्रेलर रिलीज से पहले एनटीआर के फैंस एक बार फिर उत्साहित हैं। एनटीआर के फैंस सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं और अभिनेता के लिए पोस्ट कर रहे हैं। एक्स पर जूनियर एनटीआर के ‘वॉर 2’ में होने को लेकर फैंस लगातार पोस्ट कर रहे हैं और अपना उत्साह जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने जूनियर एनटीआर की किसी दूसरी फिल्म की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही प्रशंसक ने बजरंगबली की भी एक तस्वीर शेयर की है। दोनों तस्वीरों में पोज एक जैसा ही लग रहा है।
50 Comments With #War2Trailer Tag 👈🏻 pic.twitter.com/UHaeoUELn3
— Shivam🐉🦚🔱🚩 (@tarak9999SM) July 22, 2025
आसमान में छाया जूनियर एनटीआर का नाम
इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो और तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसे एनटीआर के फैंस काफी शेयर कर रहे हैं। इसमें जूनियर एनटीआर का नाम आसमान में लिखा हुआ है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है आसमान में ‘एनटीआर वॉर 2’ लिखा हुआ है। ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न का बताया जा रहा है। इसके अलावा कई फोटोज भी इसकी वायरल हो रही हैं, जिनमें आसमान में जूनियर एनटीआर का नाम लिखा दिख रहा है।
Not just land or water — Tiger Nation has taken the celebrations to the skies! ✈️🔥
— War2 Celebrations (@War2Celebration) July 24, 2025
A huge kudos to the incredible team of @MelbNTRFans for making this epic moment possible! 🙌🐅#War2Trailer #War2 @tarak9999 @yrf pic.twitter.com/LeFKmMkbm8
Melbourne Citizens got panicked but relieved after knowing bout NTR #WAR2 Celebrations. 😂🔥🔥
— appie 🎀 (@fizz_nandamuri) July 24, 2025
Most Celebrated Actor in Indian Cinema.
maku meme poti; matho maake poti.. 🥱
Jai NTR | @tarak9999 | @yrf | #WAR2Trailer pic.twitter.com/pTlyOXSiCd
इसके अलावा एक पोस्ट में जूनियर एनटीआर की स्केच तस्वीर नजर आ रही है और आग लगी हुई है। फैंस वॉर 2 में जूनियर एनटीआर के ऋतिक रोशन के साथ क्लैश और डांस बैटल देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।
Just imagine if they show 3 Secs @tarak9999 shirtless sequence, Dance Faceoff Bit 🔥🔥🔥🥵
— #War2 🤵🏻 (@War2Moviee) July 23, 2025
The word called HYPE will kneel under them 📈 #War2Trailer #War2pic.twitter.com/QQepGYquxx
जूनियर एनटीआर के शोर में ऋतिक हुए इग्नोर
हालांकि, गौर करने वाली बात ये है कि जूनियर एनटीआर के फैंस अपने पसंदीदा हीरो को लेकर तो काफी उत्साहित हैं और ‘वॉर 2’ में उनकी मौजूदगी को सेलिब्रेट कर रहे हैं। लेकिन इस बीच जूनियर एनटीआर के फैंस की किसी भी पोस्ट में ‘वॉर 2’ के लीड एक्टर ऋतिक रोशन का जिक्र नहीं दिख रहा है। ऐसा लग रहा है, जैसे जूनियर एनटीआर के फैंस ने ऋतिक को पूरी तरह से इग्नोर कर दिया है।
यह खबर भी पढ़ेंः War 2 Trailer: इस दिन रिलीज होगा ‘वॉर 2’ का ट्रेलर, मेकर्स ने पोस्ट शेयर कर बताया क्यों खास है यह तारीख?
14 अगस्त को रिलीज होगी ‘वॉर 2’
‘वॉर 2’ की बात करें तो फिल्म स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इससे पहले कल यानी 25 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। ये ट्रेलर जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के सिनेमा में 25 साल पूरे होने के मौके पर रिलीज किया जाएगा। मेकर्स इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट को एक बड़े स्तर पर आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। ‘वॉर 2’ यशराज के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। फिल्म में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी।