मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में पहुंचीं करीना, रितेश-जेनेलिया के साथ हेमा मालिनी भी रॉयल लुक में आईं नजर
Manish Malhotra Diwali Party: हर साल मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी का आयोजन किया जाता है। रविवार शाम को भी उन्होंने घर पर पार्टी रखी जहां पहुंचीं बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर।
विस्तार
सफेद सूट में दिखीं करीना की एलीगेंट झलक
करीना कपूर ने इस मौके पर एक बेहद खूबसूरत सफेद सूट चुना था, जिसके साथ उन्होंने मिनिमल जूलरी और मैचिंग व्हाइट बैग कैरी किया। ओपन हेयर और न्यूड मेकअप में उनकी सादगी दिल जीत लेने वाली थी। सोशल मीडिया पर जैसे ही उनकी तस्वीरें सामने आईं, फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी।
हर साल की तरह इस बार भी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर दिवाली बैश में इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे नजर आए। यह पार्टी बॉलीवुड की दिवाली सेलिब्रेशन्स की सबसे चर्चित शामों में से एक मानी जाती है। करीना कपूर और मनीष मल्होत्रा की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है- दोनों कई फैशन शो और इवेंट्स में साथ देखे गए हैं और मनीष अक्सर करीना के लिए एक्सक्लूसिव आउटफिट्स डिजाइन करते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 500 करोड़ क्लब का किला भेदने की तरफ बढ़ी 'कांतारा चैप्टर 1', दूसरे रविवार भी काटी चांदी, जानिए टोटल कलेक्शन
हेमा मालिनी भी पहुंचीं
मनीष मल्होत्रा की इस दिवाली पार्टी में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भी पहुंचीं। हेमा भी इस दौरान सफेद कलर की साड़ी में नजर आईं। पार्टी में और भी कई सितारे नजर आए।
रितेश-जेनेलिया का भी दिखा अलग खूबसूरत अंदाज
View this post on Instagram
उर्मिला मातोंडकर भी पहुंची
सिल्वर कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर भी पार्टी में शामिल हुईं।