सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   khesari lal yadav networth bhojpuri superstar files nomination from chapra seat in bihar elections

35 लाख का सोना, 3 करोड़ की गाड़ियां; खेसारी लाल यादव की नेटवर्थ कितनी? अब राजनीति में आजमाएंगे हाथ

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Thu, 23 Oct 2025 01:13 PM IST
विज्ञापन
सार

Khesari Lal Yadav Networth: छपरा सीट से नामांकन भरकर बिहार की राजनीति में एंट्री करने वाले अभिनेता खेसारी लाल यादव की कुल संपत्ति को लेकर अब हर तरफ चर्चा की जा रही है। चलिए आपको बताते हैं भोजपुरी स्टार की नेटवर्थ के बारे में।

khesari lal yadav networth bhojpuri superstar files nomination from chapra seat in bihar elections
खेसारी लाल यादव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अब राजनीति के मैदान में कदम रख दिया है। मनोरंजन की दुनिया में धूम मचाने के बाद अब वो जनता के बीच अपने नए अवतार में उतर चुके हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में खेसारी लाल यादव ने आरजेडी के टिकट पर सारण जिले की छपरा सीट से नामांकन किया है। इस दौरान दाखिल किए गए हलफनामे ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया, क्योंकि इसमें उनकी कुल संपत्ति 24 करोड़ रुपये बताई गई है।

Trending Videos


करोड़ों की संपत्ति
खेसारी लाल यादव ने अपने हलफनामे में खुलासा किया है कि उनके पास 16.89 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 7.91 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। वहीं उनकी पत्नी चंदा यादव के नाम भी 7.39 करोड़ रुपये की संपत्ति दर्ज है। खेसारी के पास करीब 35 लाख रुपये के सोने के आभूषण और लगभग तीन करोड़ रुपये की लग्जरी कारें हैं। भोजपुरी फिल्मों के सुपरहिट अभिनेता की लोकप्रियता सिर्फ पर्दे तक ही सीमित नहीं रही बल्कि अब वे अपनी आर्थिक स्थिति के लिए भी चर्चा में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह खबर भी पढ़ें: एक्स गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा को अर्जुन कपूर ने किया बर्थडे विश, अभिनेत्री की तस्वीर साझा करते हुए लिखा नोट

फिल्मी करियर से मिली पहचान
खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के सबसे व्यस्त कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने करीब 100 फिल्मों में अभिनय किया है और 5,000 से ज्यादा गाने गाए हैं। उनकी मेहनत, संघर्ष और समर्पण ने उन्हें आज भोजपुरी इंडस्ट्री का ब्रांड बना दिया है। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके गाने और फिल्में रिलीज होते ही यूट्यूब और थिएटर्स में धूम मचा देते हैं।

साधारण पृष्ठभूमि से आकर बने सुपरस्टार
खेसारी का सफर संघर्षों से भरा रहा है। उन्होंने खुद बताया कि उनके पिता एक समय पर रेहड़ी-पटरी लगाकर परिवार का पेट पालते थे और रात में चौकीदारी करते थे। खेसारी खुद मवेशी चराते और दूध बेचकर घर का खर्च चलाते थे। बाद में वे दिल्ली चले गए और वहां ‘लिट्टी-चोखा’ बेचकर जीवनयापन किया। इसी संघर्ष से उन्होंने अपने सपनों को सींचा और आज वे फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ अब राजनीति में भी अपनी पहचान बनाने जा रहे हैं।

छपरा सीट से बढ़ेगी सियासी गर्मी
खेसारी लाल यादव की एंट्री से छपरा विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। यह सीट पिछले 10 वर्षों से बीजेपी के कब्जे में रही है, लेकिन अब आरजेडी के उम्मीदवार के रूप में खेसारी का मैदान में उतरना समीकरण बदल सकता है। हाल ही में उन्होंने कहा, 'मैं राजनीति में आने की सोच नहीं रहा था, लेकिन अब जब यहां आया हूं तो जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करूंगा। मैं संगीत को नहीं छोड़ूंगा, लेकिन अब समाज के लिए भी समय दूंगा।' भोजपुरी के इस ‘लिट्टी-चोखा बॉय’ से सुपरस्टार बने खेसारी अब राजनीति में अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं। अब देखना होगा कि खेसारी की नई पारी उन्हें आगे कहां तक लेकर जाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed