सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   lucky ali apology to javed akhtar after controversial remark on muslim statement

लकी अली ने जावेद अख्तर से माफी मांगी, विवाद बढ़ते ही बात से पलटे, बोले- कभी अहंकार नहीं करना चाहिए

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Thu, 23 Oct 2025 02:56 PM IST
विज्ञापन
सार

Lucky Ali Apologises To Javed Akhtar: सोशल मीडिया पर बीते दिनों लेखक जावेद अख्तर और सिंगर लकी अली के बीच विवाद देखने को मिला। लकी अली की जावेद पर विवादित टिप्पणी के बाद अब उन्होंने अपनी तरफ से सफाई पेश की है। 

lucky ali apology to javed akhtar after controversial remark on muslim statement
लकी अली और जावेद अख्तर - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर लकी अली इन दिनों अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसा बयान दिया जिसने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचाई। पहले उन्होंने गीतकार और लेखक जावेद अख्तर पर तीखा हमला बोला था, लेकिन अब उसी बयान पर माफी मांग ली है। उनका नया पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने पिछले शब्दों को गलत संदेश बताया है और स्वीकार किया कि इंसान को कभी अहंकार नहीं पालना चाहिए।
Trending Videos


पहले जावेद अख्तर पर कसा था तंज
कुछ दिन पहले लकी अली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जावेद अख्तर को निशाने पर लिया था। दरअसल, जावेद अख्तर का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर फिर वायरल हुआ था, जिसमें वे कहते नजर आए थे कि 'हिंदू, मुसलमानों जैसे मत बनो।' इस बयान को लेकर बहस छिड़ गई। कई यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी, जिनमें लकी अली भी शामिल थे। उन्होंने एक यूजर की पोस्ट करते हुए टिप्पणी की- 'जावेद अख्तर जैसे मत बनो, वो कभी ऑरिजिनल नहीं थे, बहुत खराब इंसान हैं।' इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

 


अब आई लकी अली की माफी
एक दिन बाद ही लकी अली ने अपना रुख बदलते हुए एक लंबा नोट साझा किया। उन्होंने लिखा, 'मेरा मतलब था कि अहंकार बदसूरत होता है। यह मेरी तरफ से एक गलत संदेश था। राक्षसों की भी भावनाएं होती हैं और अगर मैंने किसी की राक्षसीता को ठेस पहुंचाई हो, तो मैं माफी मांगता हूं।' इस पोस्ट के बाद लोगों ने उनके यू-टर्न पर भी टिप्पणियां कीं, लेकिन कई फैंस ने उनकी विनम्रता की सराहना की।
 

आखिर विवाद क्या था?
जावेद अख्तर के वायरल वीडियो की जड़ में उनकी एक पुरानी बातचीत है, जिसमें उन्होंने फिल्म ‘शोले’ का उदाहरण देते हुए समाज में धार्मिक असहिष्णुता पर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि 1975 में ‘शोले’ जैसी फिल्म बन सकती थी, लेकिन आज वैसा सीन संभव नहीं। इसी चर्चा के दौरान उन्होंने कहा था, 'मुसलमानों की तरह मत बनो, उन्हें अपने जैसा बनाओ।' इस वाक्य को कई लोगों ने गलत अर्थ में लिया और विरोध शुरू हो गया।

सोशल मीडिया पर गर्म हुआ माहौल
वीडियो के वायरल होते ही एक्स पर बहस छिड़ गई। एक यूजर ने वीडियो के साथ लिखा कि जावेद अख्तर को पश्चिम बंगाल की उर्दू अकादमी ने अपने कार्यक्रम में इसलिए नहीं बुलाया। इसी पोस्ट पर लकी अली ने अपनी प्रतिक्रिया दी और बात विवाद में बदल गई। लोगों के बीच जावेद और लकी के समर्थकों की अलग-अलग राय दिखी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed