{"_id":"67068be2280abf8ae10968d0","slug":"mahima-chaudhry-recalled-everyone-is-waiting-for-shahrukh-khan-for-20-days-and-he-was-center-of-attention-2024-10-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mahima Chaudhry: ‘परदेस’ के सेट पर बीस दिनों तक होता रहा शाहरुख का इंतजार, महिमा चौधरी ने याद किए पुराने दिन","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Mahima Chaudhry: ‘परदेस’ के सेट पर बीस दिनों तक होता रहा शाहरुख का इंतजार, महिमा चौधरी ने याद किए पुराने दिन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Wed, 09 Oct 2024 07:28 PM IST
सार
अभिनेत्री महिमा चौधरी ने ‘परदेस’ की शूटिंग के दौरान की यादों को साझा किया। उन्होंने बताया कि किस तरह लोग बीस दिन तक शाहरुख खान का सेट पर इंतजार करते रहें।
विज्ञापन
महिमा चौधरी और शाहरुख खान
- फोटो : इंस्टाग्राम @ mahimachaudhry1 और @FilmHistoryPic
विज्ञापन
विस्तार
शाहरुख खान ना सिर्फ बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता हैं, बल्कि उन्होंने दुनिया भर में अपने दर्शकों और प्रशंसकों पर एक गहरा प्रभाव डाला है। सिनेमा जगत के कलाकार उन्हें अपना लकी चार्म भी मानते हैं। खासकर उन महिला अभिनेताओं के लिए, जिन्होंने उनके साथ ऑन-स्क्रीन डेब्यू किया। जैसे, ‘बाजीगर’ में शिल्पा शेट्टी और ‘दिल से’ में प्रीति जिंटा से लेकर ‘ओम शांति ओम’ में दीपिका पादुकोण और ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में अनुष्का शर्मा तक, यह सूची छोटी नहीं है। इस लिस्ट में महिमा चौधरी का नाम भी आता है। अभिनेत्री ने सुभाष घई की ‘परदेस’ में शाहरुख के साथ अभिनय किया था। हाल ही में उन्होंने फिल्म के दौरान की पुरानी यादों को ताजा किया और शाहरुख की प्रशंसा की।
शाहरुख के पास इकट्ठा हो जाते थे सभी
महिमा चौधरी ने हाल ही में रेडियो नशा ऑफिशियल से बातचीत के दौरान पुरानी यादों को ताजा किया और बताया कि अभिनेता जैसे ही फिल्म के सेट पर कदम रखते थे, सभी का ध्यान उनकी ओर अपने आप चला जाता था। उन्होंने कहा, ‘परदेस के शुरुआती 15-20 दिनों के दौरान, हर कोई कहता रहा कि वह आज या कल आएंगे जब शाहरुख आएं तो सभी उनके इर्द-गिर्द इकट्ठा हो गए, क्योंकि हम सभी नए थे और उनके 'हाय' कहने का इंतजार करने लगे। एक बार जब उन्होंने बातचीत शुरू की, तो हर कोई उनकी बात सुनता था। उनके पास कहानियों की भरमार है।’
अनन्या ने साझा किए ‘कंट्रोल’ लुक, फैंस बोलें- आप बॉलीवुड की अगली रानी
शाहरुख के टेक देखकर सीखती थीं महिमा
अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘मैं बैठकर उनके टेक देखती थी कि वह किस तरह से सीन करते हैं, अपनी लाइनें बोलते हैं, डांस स्टेप्स करते हैं ताकि मैं देख सकूं और सीख सकूं।’ फिल्म ‘परदेस’ में अपूर्व अग्निहोत्री, अमरीश पुरी, आलोक नाथ और हिमानी शिवपुरी भी प्रमुख भूमिकाओं में थे। फिल्म रिलीज होने के बाद एक बड़ी हिट बन गई और इसे खूब प्रशंसा मिली।
महिमा चौधरी का वर्क फ्रंट
‘परदेस’ की सफलता के बाद महिमा चौधरी ने कई शानदार फिल्मों में काम किया। ‘द सिग्नेचर’ में मुख्य भूमिका निभाने के बाद महिमा इस साल अपनी दूसरी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के रिलीज का इंतजार कर रही हैं।
Kalki 2898 AD: कब तक पूरी हो जाएगी कल्कि 2898 एडी के सीक्वल की शूटिंग? निर्माताओं ने दिया बड़ा अपडेट
शाहरुख के पास इकट्ठा हो जाते थे सभी
महिमा चौधरी ने हाल ही में रेडियो नशा ऑफिशियल से बातचीत के दौरान पुरानी यादों को ताजा किया और बताया कि अभिनेता जैसे ही फिल्म के सेट पर कदम रखते थे, सभी का ध्यान उनकी ओर अपने आप चला जाता था। उन्होंने कहा, ‘परदेस के शुरुआती 15-20 दिनों के दौरान, हर कोई कहता रहा कि वह आज या कल आएंगे जब शाहरुख आएं तो सभी उनके इर्द-गिर्द इकट्ठा हो गए, क्योंकि हम सभी नए थे और उनके 'हाय' कहने का इंतजार करने लगे। एक बार जब उन्होंने बातचीत शुरू की, तो हर कोई उनकी बात सुनता था। उनके पास कहानियों की भरमार है।’
विज्ञापन
विज्ञापन
अनन्या ने साझा किए ‘कंट्रोल’ लुक, फैंस बोलें- आप बॉलीवुड की अगली रानी
शाहरुख के टेक देखकर सीखती थीं महिमा
अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘मैं बैठकर उनके टेक देखती थी कि वह किस तरह से सीन करते हैं, अपनी लाइनें बोलते हैं, डांस स्टेप्स करते हैं ताकि मैं देख सकूं और सीख सकूं।’ फिल्म ‘परदेस’ में अपूर्व अग्निहोत्री, अमरीश पुरी, आलोक नाथ और हिमानी शिवपुरी भी प्रमुख भूमिकाओं में थे। फिल्म रिलीज होने के बाद एक बड़ी हिट बन गई और इसे खूब प्रशंसा मिली।
महिमा चौधरी का वर्क फ्रंट
‘परदेस’ की सफलता के बाद महिमा चौधरी ने कई शानदार फिल्मों में काम किया। ‘द सिग्नेचर’ में मुख्य भूमिका निभाने के बाद महिमा इस साल अपनी दूसरी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के रिलीज का इंतजार कर रही हैं।
Kalki 2898 AD: कब तक पूरी हो जाएगी कल्कि 2898 एडी के सीक्वल की शूटिंग? निर्माताओं ने दिया बड़ा अपडेट