{"_id":"68ef46dcdc7f6fe7f70be4e7","slug":"malavika-mohanan-to-star-with-chiranjeevi-in-mega-158-after-the-raja-saab-2025-10-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"खुद से आधी उम्र की अभिनेत्री संग रोमांस करेंगे चिंरजीवी, 'द राजा साब' के बाद मालविका मोहनन को मिली 'मेगा 158'?","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
खुद से आधी उम्र की अभिनेत्री संग रोमांस करेंगे चिंरजीवी, 'द राजा साब' के बाद मालविका मोहनन को मिली 'मेगा 158'?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Wed, 15 Oct 2025 12:32 PM IST
विज्ञापन
सार
Chiranjeevi To Work With Malavika Mohanan: साउथ अभिनेत्री मालविका मोहनन के मेगास्टार चिरंजीवी संग काम करने की खबरें हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म 'मेगा 158' में मालविका को साइन कर लिया गया है।

चिरंजीवी-मालविका
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
तेलुगु सिनेमा की दुनिया से बड़ी खबर सामने आ रही है। जल्द ही प्रभास के साथ फिल्म ‘द राजा साब’ में नजर आने वाली साउथ की खूबसूरत अभिनेत्री मालविका मोहनन अब मेगास्टार चिरंजीवी के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करती नजर आ सकती हैं। यह खबर सुनते ही फैंस के बीच इसे लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है।
चिरंजीवी की नई फिल्म में बनेंगी लीड एक्ट्रेस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्देशक बॉबी कोली की अगली फिल्म ‘मेगा 158’ में चिरंजीवी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में दो हीरोइनों को कास्ट किया जा रहा है, जिनमें से एक के लिए मालविका मोहनन का नाम चर्चा में है। अगर सब कुछ तय हुआ, तो ‘द राजा साब’ के बाद यह मालविका की दूसरी तेलुगु फिल्म होगी, जो उनके करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकती है।
यह खबर भी पढ़ें: ओटीटी पर आ रही है 'लोका चैप्टर 1', इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म
फिल्म इंडस्ट्री में मालविका का सफर
केरल से ताल्लुक रखने वाली मालविका मोहनन प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर के.यू. मोहनन की बेटी हैं। उन्होंने साल 2013 में मलयालम फिल्म ‘पट्टम पोल’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने तमिल, हिंदी और मलयालम सिनेमा में कई अहम किरदार निभाए।
उनकी पहचान ‘मास्टर’ (विजय के साथ), ‘पेट्टा’ (रजनीकांत के साथ), ‘मारन’ (धनुष के साथ) और ‘थंगालान’ (विक्रम के साथ) जैसी फिल्मों से और मजबूत हुई। अब तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखते हुए मालविका अपनी नई पहचान बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही हैं।
सोशल मीडिया पर छा गईं मालविका
मालविका मोहनन अपने ग्लैमरस अंदाज और सोशल मीडिया एक्टिविटी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। ‘द राजा साब’ के टीजर में उनका बोल्ड और कॉन्फिडेंट लुक फैंस को खूब पसंद आया था। अब खबर है कि उन्हें ‘मेगा 158’ जैसी मेगा फिल्म में जगह मिलने की संभावना है, जिससे वह टॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हो सकती हैं।
चिरंजीवी के साथ काम करने पर बयान
मालविका के करीबी सूत्रों का कहना है कि अभिनेत्री के लिए मेगास्टार चिरंजीवी के साथ स्क्रीन शेयर करना किसी सपने से कम नहीं है। चिरंजीवी और बॉबी की पिछली फिल्म ‘वाल्थेयर वीरैया’ सुपरहिट रही थी, ऐसे में दर्शकों को इस नई जोड़ी से भी काफी उम्मीदें हैं।
करियर का टर्निंग पॉइंट
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में पहले से ही नई अभिनेत्रियों की जबरदस्त एंट्री हो रही है- रुक्मिणी वसंथ, रितिका नायक और कयादू लोहार जैसी स्टार्स तेजी से आगे बढ़ रही हैं। ऐसे में अगर मालविका को चिरंजीवी के साथ यह मौका मिलता है, तो यह उनके करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है।

Trending Videos
चिरंजीवी की नई फिल्म में बनेंगी लीड एक्ट्रेस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्देशक बॉबी कोली की अगली फिल्म ‘मेगा 158’ में चिरंजीवी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में दो हीरोइनों को कास्ट किया जा रहा है, जिनमें से एक के लिए मालविका मोहनन का नाम चर्चा में है। अगर सब कुछ तय हुआ, तो ‘द राजा साब’ के बाद यह मालविका की दूसरी तेलुगु फिल्म होगी, जो उनके करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह खबर भी पढ़ें: ओटीटी पर आ रही है 'लोका चैप्टर 1', इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म
फिल्म इंडस्ट्री में मालविका का सफर
केरल से ताल्लुक रखने वाली मालविका मोहनन प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर के.यू. मोहनन की बेटी हैं। उन्होंने साल 2013 में मलयालम फिल्म ‘पट्टम पोल’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने तमिल, हिंदी और मलयालम सिनेमा में कई अहम किरदार निभाए।
उनकी पहचान ‘मास्टर’ (विजय के साथ), ‘पेट्टा’ (रजनीकांत के साथ), ‘मारन’ (धनुष के साथ) और ‘थंगालान’ (विक्रम के साथ) जैसी फिल्मों से और मजबूत हुई। अब तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखते हुए मालविका अपनी नई पहचान बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही हैं।
सोशल मीडिया पर छा गईं मालविका
मालविका मोहनन अपने ग्लैमरस अंदाज और सोशल मीडिया एक्टिविटी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। ‘द राजा साब’ के टीजर में उनका बोल्ड और कॉन्फिडेंट लुक फैंस को खूब पसंद आया था। अब खबर है कि उन्हें ‘मेगा 158’ जैसी मेगा फिल्म में जगह मिलने की संभावना है, जिससे वह टॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हो सकती हैं।
चिरंजीवी के साथ काम करने पर बयान
मालविका के करीबी सूत्रों का कहना है कि अभिनेत्री के लिए मेगास्टार चिरंजीवी के साथ स्क्रीन शेयर करना किसी सपने से कम नहीं है। चिरंजीवी और बॉबी की पिछली फिल्म ‘वाल्थेयर वीरैया’ सुपरहिट रही थी, ऐसे में दर्शकों को इस नई जोड़ी से भी काफी उम्मीदें हैं।
करियर का टर्निंग पॉइंट
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में पहले से ही नई अभिनेत्रियों की जबरदस्त एंट्री हो रही है- रुक्मिणी वसंथ, रितिका नायक और कयादू लोहार जैसी स्टार्स तेजी से आगे बढ़ रही हैं। ऐसे में अगर मालविका को चिरंजीवी के साथ यह मौका मिलता है, तो यह उनके करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है।