Manish Malhotra: शिकागो फिल्म फेस्टिवल में मनीष की दो फिल्में, 'बन टिक्की' और 'साली मोहब्बत' को मिली जगह
Bun Tikki, Saali Mohabbat Selected For Chicago film festival: मनीष मल्होत्रा की फिल्म 'बन टिक्की' और 'साली मोहब्बत' को शिकागो फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है।
विस्तार
'साली मोहब्बत' से होगी फेस्टिवल की शुरुआत
इस बार फेस्टिवल का आगाज ‘साली मोहब्बत’ से होगा। अभिनेत्री तिस्का चोपड़ा ने पहली बार निर्देशन की कमान संभालते हुए इस फिल्म को बना रही हैं। फिल्म घरेलू हिंसा, भावनात्मक विश्वासघात और स्त्री की आवाज को दोबारा पाने के संघर्ष की कहानी बयां करती है। ग्रामीण और शहरी जीवन के बीच की धुंधली रेखाओं पर खड़ी एक महिला का संघर्ष इस फिल्म की रीढ़ है।
फिल्म का निर्माण ज्योति देशपांडे, दिनेश मल्होत्रा और मनीष मल्होत्रा ने किया है। कलाकारों की बात करें तो इसमें राधिका आप्टे, दिव्येंदु, शरत सक्सेना, अंशुमान पुष्कर, सौरसेनी मैत्रा और फिल्मकार अनुराग कश्यप भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। इस दमदार स्टारकास्ट के साथ फेस्टिवल की ओपनिंग फिल्म के तौर पर ‘साली मोहब्बत’ का चयन, मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन करियर के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
बन टिक्की में नजर आएंगी दिग्गज अभिनेत्रियां
फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली दूसरी फिल्म है ‘बन टिक्की’। यह फिल्म एक कमिंग-ऑफ-एज स्टोरी है जो परिवार, रिश्तों, प्रेम और पहचान जैसे संवेदनशील विषयों पर केंद्रित है। निर्देशक फराज आरिफ अंसारी की इस फिल्म में सिनेमा जगत की दिग्गज अदाकाराएं शबाना आजमी और जीनत अमान लंबे समय बाद साथ नजर आएंगी। इनके साथ अभय देओल, नुश्रत भरुचा और नए कलाकार रोहान सिंह भी महत्वपूर्ण किरदार निभाते दिखेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: Bigg Boss 19: तान्या मित्तल के गेम प्लान का हुआ पर्दाफाश? इन कंटेस्टेंट्स ने लगाए आरोप
‘बन टिक्की’ का वर्ल्ड प्रीमियर इसी साल जनवरी में पाम स्प्रिंग्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में हो चुका है और अब शिकागो में इसकी स्क्रीनिंग से फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी पहचान मिलने की उम्मीद है।
'गुस्ताख इश्क' से करेंगे डेब्यू
ध्यान देने वाली बात यह भी है कि मनीष मल्होत्रा ने बतौर प्रोड्यूसर अपनी यात्रा की शुरुआत फिल्म ‘गुस्ताख इश्क- कुछ पहले जैसा’ से कर रहे हैं। विजय वर्मा और फातिमा सना शेख अभिनीत यह फिल्म इसी साल नवंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
फैशन से फिल्मों तक का सफर
मनीष मल्होत्रा लंबे समय से बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों और सुपरस्टार्स के पसंदीदा फैशन डिजाइनर रहे हैं। लेकिन अब मनीष के प्रोडक्शन में कदम भी अब तक शुभ ही रहे हैं।