{"_id":"69023925101a17654c0e2c58","slug":"munawar-farooqui-series-first-copy-2-trailer-release-fans-gave-reaction-2025-10-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मुनव्वर फारूकी की सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी 2’ के ट्रेलर पर फैंस ने दिए रिएक्शन, एक्टिंग देख बोले- ‘माइंड ब्लोइंग","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
मुनव्वर फारूकी की सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी 2’ के ट्रेलर पर फैंस ने दिए रिएक्शन, एक्टिंग देख बोले- ‘माइंड ब्लोइंग
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Wed, 29 Oct 2025 09:28 PM IST
सार
Series First Copy 2 Trailer Reaction: हाल ही में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी 2’ का ट्रेलर रिलीज हुआ। ट्रेलर देखकर कॉमेडियन और एक्टर के फैंस ने जमकर रिएक्शन दिए हैं।
विज्ञापन
सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी 2’ में मुनव्वर फारूकी
- फोटो : यूट्यूब ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
मुनव्वर फारूकी ने स्टैंडअप कॉमेडी के बाद एक्टिंग में हाथ आजमाया। सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ में वह एक पाइरेसी करने वाले शख्स के किरदार में नजर आए। अब इस सीरीज का दूसरा पार्ट आ रहा है। सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी 2’ का ट्रेलर रिलीज हुआ। इसे मुनव्वर के फैंस ने पसंद किया है। उनकी एक्टिंग को सराहा है।
मुनव्वर की एक्टिंग को बताया किलर
सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी 2’ का ट्रेलर देखकर एक यूजर ने लिखा, ‘भाई, क्या किलर एक्टिंग है। आरिफ के रोल में आपने दिल जीत लिया है। सीजन 2 जरूर रॉक करेगा। आप पर गर्व है।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘डायलॉग डिलवरी कमाल की है। डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और पूरी टीम का काम बेस्ट है, मास्टर पीस है।।’ मुनव्वर का एक और फैन लिखता है, ‘माइंड ब्लोइंग मुनव्वर।’
विज्ञापन
विज्ञापन
ये खबर भी पढ़ें: सवाल: क्यों मुनव्वर फारूकी को मारना चाहते थे राहुल-साहिल? दिल्ली में मिली सुपारी से बच गई इन्फ्लुएंसर की जान!
ट्रेलर में क्या खास दिखा?
सीरीज 'फर्स्ट कॉपी 2' में मुनव्वर फारूकी का किरदार जेल से बाहर आकर अपना पाइरेसी का काम फिर से शुरू करने की कोशिश करता है। लेकिन इस बार उसका सामना नए दुश्मनों से होने वाला है। साथ ही उसकी शादी-शुदा जिंदगी भी बिखरने वाली है। पुलिस भी मुनव्वर के किरदार के पीछे है। इन स्टोरी लाइन के ईद-गिर्द पूरी सीरीज बुनी गई है।
सीरीज के अलावा टीवी शो में भी व्यस्त मुनव्वर फारूकी
मुनव्वर फारूकी सिर्फ एक्टिंग ही नहीं कर रहे हैं। इन दिनों वह एक रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' को सोनाली बेंद्रे के साथ होस्ट भी कर रहे हैं। इस स्टेज पर वह अपने जोक्स से भी दर्शकों को हंसाते हैं।
ट्रेलर में क्या खास दिखा?
सीरीज 'फर्स्ट कॉपी 2' में मुनव्वर फारूकी का किरदार जेल से बाहर आकर अपना पाइरेसी का काम फिर से शुरू करने की कोशिश करता है। लेकिन इस बार उसका सामना नए दुश्मनों से होने वाला है। साथ ही उसकी शादी-शुदा जिंदगी भी बिखरने वाली है। पुलिस भी मुनव्वर के किरदार के पीछे है। इन स्टोरी लाइन के ईद-गिर्द पूरी सीरीज बुनी गई है।
सीरीज के अलावा टीवी शो में भी व्यस्त मुनव्वर फारूकी
मुनव्वर फारूकी सिर्फ एक्टिंग ही नहीं कर रहे हैं। इन दिनों वह एक रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' को सोनाली बेंद्रे के साथ होस्ट भी कर रहे हैं। इस स्टेज पर वह अपने जोक्स से भी दर्शकों को हंसाते हैं।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन