{"_id":"68f9ce2919847d67980128c9","slug":"music-composer-ilayaraaja-copyright-dispute-tamil-movie-dude-madras-high-court-2025-10-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बिना अनुमति इस्तेमाल हुआ इलैयाराजा का संगीत, हाईकोर्ट में कानूनी विवाद पर हुई सुनवाई","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
बिना अनुमति इस्तेमाल हुआ इलैयाराजा का संगीत, हाईकोर्ट में कानूनी विवाद पर हुई सुनवाई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Thu, 23 Oct 2025 12:12 PM IST
विज्ञापन
सार
Ilayaraaja Copyright Dispute: भारतीय संगीतकार इलैयाराजा ने हाल ही में मद्रास हाई कोर्ट में अपने संगीत अधिकारों के हनन के खिलाफ याचिका दायर की थी। अब इस मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।

इलैयाराजा
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय संगीत जगत के दिग्गज संगीतकार इलैयाराजा एक बार फिर से कानूनी जंग लड़ रहे हैं। मद्रास हाई कोर्ट में उन्होंने इस बात को सामने रखा कि उनकी दो और रचनाओं का उपयोग हाल ही में आई तमिल फिल्म 'डूड' में बिना उनकी अनुमति के किया गया। यह मामला इलैयाराजा द्वारा तीन म्यूजिक कंपनियों के खिलाफ दायर किए गए याचिका का हिस्सा है, जिसमें सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भी शामिल है।

Trending Videos
इलैयाराजा के वकील ने क्या कहा?
इलैयाराजा के वकील ने बुधवार को कोर्ट में बताया कि उनके दो गाने फिल्म 'डूड' में बिना उनकी अनुमति के इस्तेमाल किए गए हैं। कोर्ट ने इस मामले में अलग से याचिका दायर करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, सोनी म्यूजिक ने इलैयाराजा के गानों से हुई कमाई का विवरण सीलबंद लिफाफे में अदालत को सौंपा और कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी की याचिका पर संगीतकार की प्रतिक्रिया मांगी है, जिसमें यह मामला बॉम्बे हाई कोर्ट से मद्रास हाई कोर्ट में ट्रांसफर करने के संबंध में है। हालांकि, जज ने यह सीलबंद कवर स्वीकार नहीं किया क्योंकि संबंधित मामले पर अभी भी उच्चतम न्यायालय में सुनवाई लंबित है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले भी कई मामले आए सामने
इलैयाराजा के लिए यह कोई नया मामला नहीं है। उनके संगीत का अनधिकृत उपयोग अक्सर सामने आता रहा है। उनके विशिष्ट संगीत और रचनात्मक शैली ने भारतीय सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई है। संगीत जगत में उन्हें 'इलेया' के नाम से भी जाना जाता है और उनके गानों ने कई दशकों तक दर्शकों के दिलों को छूआ है।
यह खबर भी पढ़ें: एक्स गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा को अर्जुन कपूर ने किया बर्थडे विश, अभिनेत्री की तस्वीर साझा करते हुए लिखा नोट
सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में यह मामला भारतीय कॉपीराइट कानून और कलाकारों के अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण परीक्षण माना जा रहा है। इलैयाराजा ने हमेशा अपने संगीत के हर उपयोग पर नियंत्रण रखने का प्रयास किया है, ताकि उनकी रचनात्मकता का सम्मान हो और उनके अधिकारों का उल्लंघन न हो।
फिल्म को मिली सफलता
फिल्म 'डूड' की हालिया रिलीज के बाद यह मामला चर्चा में आया, क्योंकि यह फिल्म तमिल सिनेमा में हाल के हिट्स में से एक मानी जा रही है। संगीत विशेषज्ञों का मानना है कि इलैयाराजा के गानों का बिना अनुमति उपयोग केवल कानूनी मुद्दा नहीं, बल्कि कलाकार की रचनात्मक स्वतंत्रता पर हमला भी है। कोर्ट ने अगली सुनवाई 19 नवंबर को तय की है। इस सुनवाई में इलैयाराजा और म्यूजिक कंपनियों के बीच गानों के अधिकार, रॉयल्टी और कॉपीराइट कानून के दायरे पर बहस होगी।