Mawra Hocane: भारत में फिर बैन हुए पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टा अकाउंट, सबा-मावरा समेत कई सेलेब्स शामिल
Pakistani Artist Instagram Accounts: दो महीने बैन के बाद अचानक भारत में सबा कमर और मावरा होकेन समेत कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट फिर से शो होने पर हर कोई हैरान था। लेकिन अब इन अकाउंट्स पर फिर से एक्शन हुआ है।


विस्तार
अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर दिए गए थे। जिसके चलते इन कलाकारों के अकाउंट्स भारत में दिखने बंद हो गए थे। लेकिन बीते दिन पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर और मावरा होकेन के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में फिर से दिखने लगे थे। जिसके बाद कई तरह के सवाल भी खड़े हुए थे। लेकिन अब इन कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है।
एक दिन बाद ही फिर दिखने बंद हुए अकाउंट्स
बीते दो महीने से पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भारत में बैन होने के बाद बीते दिन कुछ कलाकारों के अकाउंट्स फिर से अचानक भारत में शो होने लगे थे। इनमें सबा कमर, मावरा होकेन, अहद रजा मीर और युमना जैदी जैसे कलाकारों के नाम शामिल थे। अचानक इन कलाकारों के अकाउंट्स भारत में फिर से एक्टिव होने से हर कोई हैरान था। लेकिन अब एक दिन बाद ही जिन कलाकारों के अकाउंट्स फिर से दिखने लगे थे, वो अब फिर दिखना बंद हो गए हैं। एक दिन बाद ही मावरा होकेन और सबा कमर के इंस्टाग्राम अकाउंट फिर से भारत में नहीं दिख रहे हैं।
अचानक क्यों शो होने लगे थे अकाउंट
सिर्फ एक दिन के बाद ही इन कलाकारों के अकाउंट्स फिर से भारत में बैन होने पर, अब हर किसी के मन में सिर्फ ये ही सवाल उठ रहा है कि आखिर एक दिन के लिए ही अचानक ये अकाउंट्स क्यों शो होने लगे थे। क्या ये कोई गलती थी या फिर अकाउंट्स शो होने के बाद उठी आवाजें और लोगों के रिएक्शन के बाद फिर से इन अकाउंट्स को बैन कर दिया गया।
यह खबर भी पढ़ेंः Sardaar Ji 3: विवाद के बीच मावरा-सबा समेत कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टा अकाउंट एक्टिव, यूजर्स ने उठाए सवाल
दिलजीत की फिल्म में हानिया आमिर के होने पर मचा है विवाद
इन दिनों दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के होने पर विवाद चल रहा है। हालांकि, फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया गया है। लेकिन ओवरसीज रिलीज होने पर भी भारत में इसको लेकर विरोध हो रहा है। सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ इस वजह से लोगों के निशाने पर आ गए। हालांकि, कुछ सेलेब्स उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं। हानिया आमिर को लेकर हो रही कंट्रोवर्सी के बीच ही मावरा और सबा जैसी पाकिस्तानी अभिनेत्रियों के इंस्टाग्राम अकाउंट फिर से भारत में दिखने पर हर कोई हैरान था। लेकिन अब एक दिन बाद ही फिर से ये अकाउंट फिलहाल भारत में दिखने बंद हो गए हैं।