Pankaj Tripathi: पंकज त्रिपाठी ने दिखाई लखनऊ की तहजीब, ‘पारिवारिक मनूरंजन’ के सेट से सामने आया मजेदार वीडियो
Pankaj Tripathi In Lucknow: पंकज त्रिपाठी इन दिनों लखनऊ में अपनी अगली फिल्म ‘पारिवारिक मनूरंजन’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस बीच अब सेट से एक मजेदार वीडियो सामने आया है। जानिए वीडियो में क्या है खास।

विस्तार
मौजूदा वक्त में पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के सबसे व्यस्त रहने वाले कलाकारों में से एक हैं। इन दिनों एक ओर जहां वो अपने हालिया रिलीज शो ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के चौथे सीजन को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं, तो वहीं 4 जुलाई को रिलीज हो रही अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनो’ में भी पंकज त्रिपाठी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा पंकज त्रिपाठी लखनऊ में अपनी आगामी फिल्म ‘पारिवारिक मनूरंजन’ की शूटिंग कर रहे हैं। अब इस दौरान मेकर्स ने फिल्म के सेट से जुड़ा एक खास वीडियो शेयर किया है।

पंकज त्रिपाठी बोले- ‘पहले आप’
मेकर्स की ओर से शेयर कि गए इस फनी वीडियो में लखनऊ की तहजीब को दर्शाया गया है। इस वीडियो की शुरुआत पंकज त्रिपाठी से होती है जो फिल्म के सेट पर मौजूद हैं। वीडियो की शुरुआत में पंकज त्रिपाठी बताते हैं कि लखनऊ में हमारी फिल्म ‘पारिवारिक मनूरंजन’ की शूटिंग चल रही है। गर्मियों का मौसम है और नेचर ने गर्मियों में एक कमाल की चीज दी है आम, जो सबको पसंद होते हैं। इसके बाद पंकज एक ट्रे में कुछ खटे हुए आम लेकर आते हैं। तभी फिल्म की एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी भी आती हैं।
इसके बाद लखनऊ की पहले आप वाली तहजीब को दिखाते हुए पंकज त्रिपाठी अदिति को आम ऑफर करते हैं, लेकिन वो पहले आप कहते हुए उनसे खाने को कहती हैं। इसके बाद धीरे-धीरे करके फिल्म की बाकी कास्ट भी आती जाती है और पंकज सभी से पहले आप-पहले आप करके उनको आम के पीस ऑफर करते रहते हैं। अंत में आम की ट्रे पूरी खाली हो जाती है और पंकज के लिए आम नहीं बचते हैं।
लखनऊ में जारी है फिल्म की शूटिंग
वीडियो में पंकज कहते हैं कि पहले आप-पहले आप कहते हुए खुद के लिए कुछ नहीं बचा। लेकिन लखनऊ की तहजीब है। मुस्कुराइये आप लखनऊ में हैं। इतने में ही अदिति राव हैदरी फिर से आती हैं और वो पंकज को भी आम का एक टुकड़ा देती हैं। इसके बाद सभी आम खाते हैं। पंकज त्रिपाठी के पहले आप कहते ही वीडियो समाप्त होता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए मेकर्स की ओर से कैप्शन में लिखा गया है, ‘गर्मी का मौसम हो या लखनऊ की तहजीब, यहां सबकुछ मीठा है। मुस्कुराइये आप ‘पारिवारिक मनूरंजन’ के परिवार के साथ लखनऊ में हैं।’’