{"_id":"686630579c18ef68b708c534","slug":"pawan-kalyan-much-awaited-movie-hari-hara-veera-mallu-trailer-release-bobby-deol-looking-dangerous-2025-07-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Hari Hara Veera Mallu: धर्म की रक्षा के लिए युद्ध के मैदान में उतरे पवन कल्याण, बॉबी देओल से करेंगे मुकाबला","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Hari Hara Veera Mallu: धर्म की रक्षा के लिए युद्ध के मैदान में उतरे पवन कल्याण, बॉबी देओल से करेंगे मुकाबला
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: आराध्य त्रिपाठी
Updated Thu, 03 Jul 2025 12:58 PM IST
विज्ञापन
सार
Hari Hara Veera Mallu Trailer Release: दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ। पवन कल्याण की हिस्टोरिकल एपिक ड्रामा का ट्रेलर जारी हो गया। यहां देखें कैसा है ट्रेलर।

पवन कल्याण और बॉबी देओल
- फोटो : यूट्यूब ग्रैब

विस्तार
साउथ स्टार पवन कल्याण की मच अवेटेड फिल्म ‘हरि हर वीरमल्लु’ का ट्रेलर आज जारी हो गया है। इस हिस्टोरिकल एपिक ड्रामा का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। ट्रेलर में पवन कल्याण के अलावा बॉबी देओल का भी दमदार अंदाज देखने को मिला है।
विज्ञापन
Trending Videos
धर्म के रक्षक बने पवन कल्याण
3 मिनट लंबे इस ट्रेलर की शुरुआत एक वॉइस ओवर से होती है, जिसमें मुगल काल के इतिहास के बारे में बताया जाता है। वॉइस ओवर में कहा जाता है ‘एक ऐसा समय जब हिंदू बने रहने की कीमत चुकानी पड़ी। एक ऐसा समय जब भारत की संस्कृति और परंपरा जुल्मी बादशाह के पांव तले रौंदी जा रही थी। ऐसे समय स्वयं प्रकृति की कोख से जन्म लेता है एक सच्चा वीर।’ इसके बाद ट्रेलर में मुगल साम्राज्य को दिखाया जाता है। इसके बाद एंट्री होती है मुगल साम्राज्य के सबसे खूंखार और जुल्मी माने जाने वाले शासक औरंगजेब की, जिसके किरदार में नजर आए हैं बॉबी देओल। ‘कंगुवा’ के बाद बॉबी देओल एक बार फिर खतरनाक अंदाज में नजर आए हैं। इसके बाद धर्म के रक्षक के रूप में एंट्री मारते हैं पवन कल्याण, जो फिल्म में वीरमल्लु की भूमिका में नजर आए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

बॉबी देओल और पवन कल्याण
- फोटो : यूट्यूब ग्रैब
कोहिनूर हीरे के लिए हुई जंग
फिल्म में पवन कल्याण को वीरमल्लु के रोल में दिखाया गया है, जो एक विद्रोही योद्धा है, जिसे दिल्ली सल्तनत के खिलाफ सनातन धर्म की रक्षा करने के लिए नियत किया गया है। वो मुगलों की ताकत को चुनौती देने का साहस करता है और औरंगजेब का मुकाबला करता है। 'कोहिनूर हीरे' के लिए लड़ाई जारी है, जब वीरमल्लु मुगलों से भिड़ता है तो असली संघर्ष सामने आता है। ट्रेलर में पवन कल्याण काफी दमदार अंदाज में दिख रहे हैं।
फिल्म में पवन कल्याण को वीरमल्लु के रोल में दिखाया गया है, जो एक विद्रोही योद्धा है, जिसे दिल्ली सल्तनत के खिलाफ सनातन धर्म की रक्षा करने के लिए नियत किया गया है। वो मुगलों की ताकत को चुनौती देने का साहस करता है और औरंगजेब का मुकाबला करता है। 'कोहिनूर हीरे' के लिए लड़ाई जारी है, जब वीरमल्लु मुगलों से भिड़ता है तो असली संघर्ष सामने आता है। ट्रेलर में पवन कल्याण काफी दमदार अंदाज में दिख रहे हैं।

निधि अग्रवाल, सत्यराज और कबीर बेदी
- फोटो : यूट्यूब ग्रैब
ट्रेलर में नजर आई फिल्म की बाकी कास्ट
ट्रेलर में फिल्म की बाकी स्टारकास्ट भी नजर आई है। जिसमें निधि अग्रवाल भी दिखी हैं। फिल्म पूरी तरह से ऐतिसाहिक पृष्ठभूमि पर आधारित है। ट्रेलर में सिनेमैटोग्राफी का शानदार काम देखने को मिलता है। युद्ध के सीन देखने में अच्छे लगे हैं।
ट्रेलर में फिल्म की बाकी स्टारकास्ट भी नजर आई है। जिसमें निधि अग्रवाल भी दिखी हैं। फिल्म पूरी तरह से ऐतिसाहिक पृष्ठभूमि पर आधारित है। ट्रेलर में सिनेमैटोग्राफी का शानदार काम देखने को मिलता है। युद्ध के सीन देखने में अच्छे लगे हैं।

पवन कल्याण
- फोटो : यूट्यूब ग्रैब
24 जुलाई को होगी रिलीज
काफी देरी के बाद अब अंतत: पवन कल्याण की ‘हरि हर वीरमल्लु’ 24 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। एक्शन और हिस्टोरिकल फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए ये फिल्म एक बड़ी सौगात हो सकती है।
काफी देरी के बाद अब अंतत: पवन कल्याण की ‘हरि हर वीरमल्लु’ 24 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। एक्शन और हिस्टोरिकल फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए ये फिल्म एक बड़ी सौगात हो सकती है।