मस्तक पर सिंदूर, स्वर्णाभूषण और दैवीय तेज, PVCU की महिला सुपरहीरो फिल्म 'महाकाली' की पहली झलक आई सामने
Mahakali Lead Actresss First Look: प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म 'महाकाली' की लीड हीरोइन के लुक से पर्दा हट गया है। मेकर्स ने दमदार पोस्टर रिलीज किया है। यह किरदार भूमि शेट्टी अदा करेंगी।
विस्तार
प्रशांत वर्मा 'हनुमान' के बाद अपनी अगली माइथोलॉजिकल फिल्म 'महाकाली' को लेकर जबर्दस्त सुर्खियों में हैं। बीते दिनों फिल्म से अक्षय खन्ना का लुक रिवील किया गया था, जो शुक्राचार्य की रोल में नजर आएंगे। आज गुरुवार को मेकर्स ने फिल्म की लीड हीरोइन का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। यह किरदार भूमि शेट्टी निभाती दिखेंगी।
देश की पहली महिला सुपरहीरो फिल्म है 'महाकाली'
'महाकाली' देश की पहली महिला सुपरहीरो फिल्म है। यह प्रशांत सिनेमैटिक यूनिवर्स की तीसरी फिल्म है। फिल्म के निर्देशन की कमान पूजा अपर्णा कोल्लुरु के कंधों पर है। इसमें भूमि शेट्टी को देवी के किरादर में देखा जाएगा। आज सामने आया फिल्म से उनका फर्स्ट लुक दमदार है। माथे पर सिंदूर, स्वर्ण आभूषण और दैवीय तेज साफ देखा जा सकता है।
अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
पोस्टर शेयर करते हुए प्रशांत वर्मा ने लिखा है, 'सृष्टि के ब्रह्मांडीय गर्भ से ब्रह्मांड का सबसे खूंखार सुपरहीरो जागता है। भूमि शेट्टी को महा के रूप में पेश करते हुए खुशी हो रही है'। बता दें कि फिल्म 'महाकाली' की कहानी और स्क्रीनप्ले दोनों ही प्रशांत वर्मा ने लिखे हैं। बताया जा रहा है कि 'महाकाली' में बंगाल की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। इसे तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में आईमैक्स 3D फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा।
हैदराबाद में हो रही फिलहाल शूटिंग
फर्स्ट लुक पोस्टर पर नेटिजन्स की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। यूजर्स मेकर्स को अग्रिम बधाई दे रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म की 50 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिलहाल इसे हैदराबाद में फिल्माया जा रहा है। इसके लिए वहां एक भव्य सेट का निर्माण किया गया है। प्रशांत वर्मा ने तेजा सज्जा अभिनीत 'हनुमान' फिल्म से दर्शकों का खूब दिल जीता। यह PVCU की फिल्म थी। अब दर्शकों की नजरें 'महाकाली' पर हैं। इसके अलावा प्रशांत वर्मा 'जय हनुमान' भी लेकर आ रहे हैं।