{"_id":"6628f73b4d6f91ddcf03cbfb","slug":"priyanka-chopra-shared-a-picture-from-the-shooting-location-of-film-heads-of-state-on-her-instagram-account-2024-04-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Priyanka Chopra: शूटिंग लोकेशन से प्रियंका चोपड़ा ने साझा कीं तस्वीर, जॉन सीना भी कर रहे हैं इस फिल्म में काम","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Priyanka Chopra: शूटिंग लोकेशन से प्रियंका चोपड़ा ने साझा कीं तस्वीर, जॉन सीना भी कर रहे हैं इस फिल्म में काम
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: विशाल वर्मा
Updated Wed, 24 Apr 2024 05:43 PM IST
सार
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में जॉन सीना भी अभिनय करते नजर आएंगे।
विज्ञापन
प्रियंका चोपड़ा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के कारण चर्चा में रहती हैं। उनकी पोस्ट खूब सुर्खियां बटोरती हैं। वह कभी अपनी बिटिया मालती की तस्वीरें साझा करती हैं तो कभी अपनी जिंदगी और करियर से जुड़ा अपडेट शेयर करती हैं। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए अब उन्होंने एक और तस्वीर साझा की है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। यह फोटो उनके काम से जुड़ी हुई है।
'हेड्स ऑफ स्टेट' की शूटिंग में व्यस्त हैं देसी गर्ल
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में जॉन सीना भी अभिनय करते नजर आएंगे। प्रियंका ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है। यह फोटो फिल्म की शूटिंग लोकेशन पर खींची गई है। इस सेल्फी में प्रियंका काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। वह फोटो में चश्मा पहले दिख रही हैं और पीछे एक नदी दिखाई दे रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए खुशखबरी, 'पुष्पा 2: द रूल' के गाने का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज
परिवार संग भारत में मनाई थी होली
प्रियंका चोपड़ा हाल ही में भारत यात्रा पर आई थीं। इस दौरान उनके साथ पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी जोनस भी मौजूद थीं। उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ धूमधाम से होली मनाई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। भारत से जाने के बाद वह अपने काम पर लौटी थीं।
Arti Dipak Wedding: पिया के घर जाने को तैयार आरती, शादी से पहले भाई कृष्णा के साथ पैपराजी को बांटी मिठाई
'टाइगर' में दी अपनी आवाज
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की नई फिल्म 'टाइगर' रिलीज हुई है। इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में प्रियंका ने अदाकारी के बजाय मुख्य किरदार अंबा को अपनी आवाज दी है। मालूम हो कि यह फिल्म अंबा नाम की बाघिन पर आधारित है। दर्शकों को इसमें जंगलों का जीवन देखने को मिलेगा। प्रियंका इससे पहले भी 'द जंगल बुक' में अपनी आवाज दे चुकी हैं, जो साल 2016 में रिलीज हुई थी।
Aavesham: ‘फिल्म देखने के अलावा भी जीवन में बहुत कुछ है’ ‘आवेशम’ विलेन के बयान ने सोशल मीडिया पर मचाया घमासान