उर्वशी रौतेला से तुलना करने पर भड़कीं राखी सावंत, बोलीं- ‘मैं झूठ नहीं बोलती’
Rakhi Sawant On Urvashi Rautela: राखी सावंत अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। अब राखी ने उर्वशी रौतेला को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जो चर्चाओं में है। जानिए आखिर क्यों भड़क गईं राखी?
विस्तार
हमेशा सुर्खियों में रहने वाली राखी सावंत इन दिनों अपने हालिया गाने ‘जरूरत’ को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। राखी इन दिनों गाने के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस बीच एक इवेंट के दौरान राखी ने अपनी ज्वेलरी का प्रदर्शन किया और उनकी कीमत 70 करोड़ रुपए बताई। इस दौरान राखी ने अभिनेत्री उर्वशी रौतेला से तुलना किए जाने पर अपनी नाराजगी भी जताई।
लहंगा-चोली में पहुंचीं राखी
इवेंट में राखी ने लहंगा-चोली के साथ सुनहरे रंग का हेडपीस और चमकदार चांदी का हार पहना हुआ था। उन्होंने दावा किया कि हेडपीस की कीमत 50 करोड़ और हार की कीमत 20 करोड़ रुपए है। इसी दौरान राखी ने उर्वशी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं उर्वशी रौतेला की तरह झूठ नहीं बोलती हूं।
View this post on Instagram
उर्वशी पर भड़कीं राखी
इवेंट के दौरान जब राखी से पूछा गया कि क्या उनकी उर्वशी रौतेला से कोई प्रतिस्पर्धा है? इस पर राखी ने जवाब दिया, ‘आपका दिमाग घुटनों में है क्या? आप मेरी तुलना ब्रिटनी स्पीयर्स, जेनिफर लोपेज, शकीरा, पेरिस हिल्टन और किम कार्दशियन से करें। आपको घिसा-पिटा बस एक ही नाम मिल जाता है। मुझे पता है कि उनका गाना आबिदी दबीदी था, लेकिन यह दबीदी दबीदी बन गई।’ उनकी इस टिप्पणी के तुरंत बाद उनके पास की एक लाइट बुझ गई और उन्होंने कहा, ‘इतना मनहूस था क्या गाना?’
यह खबर भी पढ़ेंः ‘आपकी बहुत याद आएगी…’, सतीश शाह को याद कर भावुक हुए सलमान खान; तस्वीर साझा कर दी श्रद्धांजलि
रोमांटिक सॉन्ग है राखी का गीत ‘जरूरत’
राखी सावंत का नया गाना ‘जरूरत’ एक रोमांटिक सॉन्ग है, जिसे सैफ अली ने गाया और संगीतबद्ध किया है। आयुष ने इसके बोल लिखे हैं। इस गाने में राखी अभिनेता शाहबाज खान के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं।