सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Rakul preet singh and her husband Jackky Bhagnani got fit india couple award during international yoga day

Rakul Preet Singh: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रकुल प्रीत को मिला ये सम्मान, गर्व महसूस कर रहीं एक्ट्रेस

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कामेश द्विवेदी Updated Sat, 21 Jun 2025 10:35 AM IST
सार

Rakul Preet Singh Got Award: बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और उनके पति जैकी भगनानी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मिला 'फिट इंडिया कपल' अवॉर्ड। जानिए एक्ट्रेस ने क्या दी प्रतिक्रिया।

विज्ञापन
Rakul preet singh and her husband Jackky Bhagnani got fit india couple award during international yoga day
रकुल प्रीत सिंह - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज शनिवार को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर केंद्र सरकार की तरफ से भी फिट इंडिया मूवमेंट के तहत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और उनके पति जैकी भगनानी को 'फिट इंडिया कपल' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस खिताब को पाने के बाद कपल्स ने प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा। 

अवॉर्ड पाकर गर्व महसूस कर रहीं अभिनेत्री
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सरकार की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और उनके पति जैकी भगनानी को फिट इंडिया कपल अवॉर्ड मिला, जिसे पाकर एक्ट्रेस गर्व महसूस कर रही हैं। एएनआई से बातचीत में अभिनेत्री ने कहा, ‘हमें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 'फिट इंडिया कपल' का पुरस्कार मिला, ये बहुत गर्व की बात है। हमें उम्मीद है कि हम लोगों को फिटनेस के बारे में प्रेरित कर सकेंगे, जिससे वो इसे अपने जीवन का हिस्सा बना सकें।’

विज्ञापन
विज्ञापन


यह खबर भी पढ़ें: International Yoga Day: शिल्पा शेट्टी से लेकर दिशा पाटनी तक, ये बॉलीवुड एक्ट्रेस योग को देती हैं महत्व




जैकी भगनानी ने 75 किलो वजन घटाया
इस सम्मान को पाने के बाद अभिनेत्री के पति जैकी भगनानी ने भी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया 'संडे ऑन साइकिल' जैसी कई पहल कर रहे हैं। यह अद्भुत लगता है और मुझे यहां सभी के साथ होने पर गर्व है।’ इसके साथ ही जैकी भगनानी ने बताया कि उन्होंने भी अपना वजन 75 किलो कम किया है, एक समय वो 150 किलो के थे।’




रकुल प्रीत सिंह का वर्कफ्रंट
रकुल प्रीत सिंह एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्हें आखिरी बार 'मेरे हसबैंड की बीवी' में देखा गया था, जिसमें अर्जुन कपूर भी मुख्य भूमिका में थे। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने में नाकामयाब साबित हुई थी। इसके अलावा अभिनेत्री की आगामी फिल्मों की बात करें, तो उन्हें ‘इंडियन 3’ और ‘दे दे प्यार दे 2’ में देखा जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed