सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Rashmika Mandanna Drop A BTS From Thama Night Shoot, Told How Director Can Make Vampire Happy

Rashmika Mandanna: फिल्म ‘थामा’ की शूटिंग में व्यस्त रश्मिका मंदाना, फैंस को दिखाई सेट की एक झलक

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Thu, 20 Mar 2025 06:50 PM IST
सार

Rashmika Mandanna: अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म सिकंदर के रिलीज का इंतजार कर रही हैं। इससे पहले अभिनेत्री ने अपनी एक और आगामी फिल्म थामा की शूटिंग की एक तस्वीर साझा की है।

विज्ञापन
Rashmika Mandanna Drop A BTS From Thama Night Shoot, Told How Director Can Make Vampire Happy
रश्मिका मंदाना - फोटो : इंस्टाग्राम @rashmika_mandanna
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘थामा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में रश्मिका के साथ आयुष्मान खुराना प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म इसी साल रिलीज होनी है, इसलिए फिल्म की दिन-रात शूटिंग चल रही है। रश्मिका अक्सर फिल्म की शूटिंग की बीटीएस तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं और फैंस को फिल्म के बारे में अपडेट देती रहती हैं। रश्मिका ने अब फिल्म के सेट से एक और तस्वीर साझा की है।

रश्मिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की तस्वीर
रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘थामा’ के रात के शूट की एक तस्वीर साझा की है। साथ ही बताया है कि कैसे उनके निर्देशक उन्हें नाइट शूट करवाते हैं। रश्मिका ने स्टोरी पर फिल्म के निर्देशक आदित्य सरपोतदार की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वो प्लास्टिक की एक कुर्सी पर बैठे हैं और स्क्रीन को देख रहे हैं। पास में प्लास्टिक की एक बाल्टी भी रखी हुई है। स्टोरी को शेयर करते हुए रश्मिका ने लिखा, “मेरे निर्देशक मुझे हर बार नाइट शूट करवाते हैं। आइस बकेट, मेरी जिंदगी की कहानी।”

विज्ञापन
विज्ञापन


निर्देशक ने दिया रश्मिका को जवाब
रश्मिका की स्टोरी को रि-शेयर करते हुए निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने लिखा, “जहां मनुष्य रात में डरते हैं, पिशाच अपनी शक्ति पाते हैं।” निर्देशक की स्टोरी पर रश्मिका ने जवाब देते हुए लिखा, “सही बात, जानते हैं कि थामा (वैम्पायर) को कैसे खुश रखना है।”


यह खबर भी पढ़ें: Arjun Kapoor: ‘संदीप और पिंकी फरार’ की रिलीज के चार साल पूरे, अर्जुन ने फिल्म की टाइमिंग पर उठाए सवाल

अक्टूबर में हुई थी फिल्म की घोषणा
फिल्म ‘थामा’ की आधिकारिक घोषणा अक्टूबर 2024 में मेकर्स ने एक वीडियो के साथ की थी, जिसमें फिल्म के नाम के साथ फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में जानकारी दी गई थी। ‘थामा’ में रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना के अलावा परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंंगे। यह फिल्म दिनेश विजन और अमर कौशिक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगली कड़ी मानी जा रही है, जिसमें 'स्त्री', 'स्त्री 2', 'मुंज्या' और 'भेड़िया' जैसी फिल्में शामिल हैं। फिल्म को इस साल दीवाली पर रिलीज किए जाने की योजना है।

यह खबर भी पढ़ें: Dhanashree-Chahal Divorce: तलाक से कुछ देर पहले आया धनश्री का नया गाना, यूजर्स बोले- ‘चहल को स्पेशल ट्रिब्यूट’

'सिकंदर' में नजर आएंगी रश्मिका
थामा की शूटिंग के अलावा रश्मिका इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ के रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जिसमें वो सलमान खान के साथ नजर आएंगी। फिल्म ईद पर रिलीज होनी है। इस एक्शन फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed