{"_id":"68884a8f626c93ff7905598f","slug":"sara-ali-khan-late-night-gurudwara-visit-with-arjun-pratap-bajwa-rumoured-boyfriend-2025-07-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sara Ali Khan: रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्जुन प्रताप बाजवा के साथ गुरुद्वारे पहुंचीं सारा, देर रात साथ में किए दर्शन","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Sara Ali Khan: रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्जुन प्रताप बाजवा के साथ गुरुद्वारे पहुंचीं सारा, देर रात साथ में किए दर्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Tue, 29 Jul 2025 09:45 AM IST
सार
Sara Ali Khan Visits Gurudwara With Rumored BF: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान देर रात गुरुद्वारे पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्जुन प्रताप बाजवा के साथ दर्शन किए।
विज्ञापन
सारा अली खान
- फोटो : इंस्टाग्राम- @tahirjasus
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड की चमकती दुनिया में सितारों की हर एक गतिविधि सुर्खियां बन जाती है। हाल ही में अभिनेत्री सारा अली खान को देर रात एक गुरुद्वारे में देखा गया, जहां वो अकेली नहीं थीं। उनके साथ नजर आए अर्जुन प्रताप बाजवा, जिन्हें लेकर पहले भी उनके साथ अफेयर की चर्चा हो चुकी है। अब एक बार फिर दोनों का साथ दिखाई देना इन अफवाहों को और हवा दे रहा है।
गुरुद्वारे से आते हुए कैमरे में कैद हुए दोनों
गुरुद्वारे से निकलते समय सारा और अर्जुन को एक ही कार में बैठे हुए स्पॉट किया गया। दोनों को बहुत साधारण लुक में देखा गया, सारा ने सफेद कुर्ती पहनाी थी और अर्जुन भी काफी सिंपल लुक में नजर आए। दोनों दर्शन करने के बाद सीधे अपनी कार में बैठे और मीडिया की नजरों से बचते-बचाते रवाना हो गए।
ये खबर भी पढ़ें: Elli AvrRam: कभी हार्दिक पांड्या-सलमान के साथ जुड़ा था इस स्वीडिश हसीना का नाम; आज बॉलीवुड में करती हैं राज
दोनों के लिंकअप की खबरें
इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे अब पैपराजी पेज 'ताहिर जासूस' पर शेयर किया गया है। वीडियो में सारा को गुरुद्वारे से निकलते हुए और अर्जुन को पीछे-पीछे आते हुए देखा जा सकता है। वीडियो सामने आते ही फैंस के बीच एक बार फिर ये चर्चा तेज हो गई है कि क्या दोनों के बीच वाकई कुछ खास चल रहा है?
दोनों के वीडियो पर फैंस के रिएक्शन
सारा और अर्जुन के इस वीडियो पर यूजर्स ने जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा- 'हर किसी के साथ सारा का नाम मत जोड़ो', वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'आपका ये वीडियो बहुत सारे फैनडम्स को जलाने वाला है।'
इससे पहले भी साथ आ चुके नजर
बता दें ये पहली बार नहीं है जब सारा और अर्जुन साथ नजर आए हैं। इससे पहले भी दोनों की एक तस्वीर केदारनाथ मंदिर के दर्शन करते हुए वायरल हुई थी। उस वक्त भी फैंस और मीडिया ने उनकी नजदीकियों पर सवाल उठाए थे। दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अलग-अलग फोटो शेयर की थीं, लेकिन लोकेशन और समय एक ही होने के कारण ये कयास लगाए गए कि वो साथ थे।
गुरुद्वारे से आते हुए कैमरे में कैद हुए दोनों
गुरुद्वारे से निकलते समय सारा और अर्जुन को एक ही कार में बैठे हुए स्पॉट किया गया। दोनों को बहुत साधारण लुक में देखा गया, सारा ने सफेद कुर्ती पहनाी थी और अर्जुन भी काफी सिंपल लुक में नजर आए। दोनों दर्शन करने के बाद सीधे अपनी कार में बैठे और मीडिया की नजरों से बचते-बचाते रवाना हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
ये खबर भी पढ़ें: Elli AvrRam: कभी हार्दिक पांड्या-सलमान के साथ जुड़ा था इस स्वीडिश हसीना का नाम; आज बॉलीवुड में करती हैं राज
दोनों के लिंकअप की खबरें
इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे अब पैपराजी पेज 'ताहिर जासूस' पर शेयर किया गया है। वीडियो में सारा को गुरुद्वारे से निकलते हुए और अर्जुन को पीछे-पीछे आते हुए देखा जा सकता है। वीडियो सामने आते ही फैंस के बीच एक बार फिर ये चर्चा तेज हो गई है कि क्या दोनों के बीच वाकई कुछ खास चल रहा है?
दोनों के वीडियो पर फैंस के रिएक्शन
सारा और अर्जुन के इस वीडियो पर यूजर्स ने जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा- 'हर किसी के साथ सारा का नाम मत जोड़ो', वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'आपका ये वीडियो बहुत सारे फैनडम्स को जलाने वाला है।'
इससे पहले भी साथ आ चुके नजर
बता दें ये पहली बार नहीं है जब सारा और अर्जुन साथ नजर आए हैं। इससे पहले भी दोनों की एक तस्वीर केदारनाथ मंदिर के दर्शन करते हुए वायरल हुई थी। उस वक्त भी फैंस और मीडिया ने उनकी नजदीकियों पर सवाल उठाए थे। दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अलग-अलग फोटो शेयर की थीं, लेकिन लोकेशन और समय एक ही होने के कारण ये कयास लगाए गए कि वो साथ थे।