सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   satish shah prayer meet rupali ganguly emotional appeal regarding madhu shah

सतीश शाह की पत्नी को लेकर रुपाली गांगुली ने की खास अपील, प्रार्थना सभा में गमगीन हुआ माहौल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Tue, 28 Oct 2025 10:30 AM IST
विज्ञापन
सार

Satish Shah Prayer Meet: सतीश शाह की प्रार्थना सभा के दौरान अभिनेत्री रुपाली गांगुली एक बार फिर काफी भावुक नजर आईं। उन्होंने इस दौरान एक खास अपील भी की। 

satish shah prayer meet rupali ganguly emotional appeal regarding madhu shah
रुपाली गांगुली-मधु शाह - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह के निधन के बाद सोमवार को मुंबई के जुहू स्थित जालाराम हॉल में उनकी श्रद्धांजलि सभा रखी गई, जहां फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के तमाम कलाकार उन्हें याद करते हुए नजर आए। इसी दौरान सतीश शाह के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री रुपाली गांगुली एक खास अपील करती हुई नजर आईं। क्या है पूरा मामला, चलिए जानते हैं। 


रुपाली गांगुली की खास अपील 
श्रद्धांजलि सभा में मौजूद मीडिया को संबोधित करते हुए रूपाली ने हाथ जोड़ते हुए आग्रह किया कि वो सतीश शाह की पत्नी मधु शाह को कैमरे में कैद न करें। मधु शाह, जो इस वक्त अल्जाइमर की बीमारी से जूझ रही हैं, अपने पति को खोने के गहरे सदमे में थीं। रूपाली ने कहा, 'कृपया कैमरे नीचे कर लीजिए, मधु काकी को न लें। उन्हें जाने दीजिए, हम सब यहां हैं।' रुपाली गांगुली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by Voompla (@voompla)




यह खबर भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने भतीजी वैलेंटिना को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, शेयर की प्यारी तस्वीर

74 वर्ष की आयु में कहा अलविदा
74 वर्ष के सतीश शाह कुछ महीनों पहले ही किडनी ट्रांसप्लांट से गुजरे थे। बीते शनिवार दोपहर अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन ने फिल्म और टीवी दोनों जगत को गहरे सदमे में डाल दिया।

भावुक कर देने वाला पल
‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ के निर्माता जमनादास मजीठिया और लेखक आतिश कपाड़िया इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था संभाल रहे थे। शो की टीम के सदस्य- रूपाली गांगुली, सुमीत राघवन और राजेश कुमार सभी मौजूद थे। रविवार को भी पूरी टीम ने अंतिम संस्कार में सतीश शाह को श्रद्धांजलि देते हुए शो का मशहूर टाइटल ट्रैक गाया था। प्रार्थना सभा में एक बार फिर सभी उसी गाने को फिर से गाते हुए दिखे।

सोनू निगम के साथ सतीश की पत्नी ने गाया गाना
कार्यक्रम के दौरान सतीश शाह की पत्नी मधु ने गायक सोनू निगम के साथ अपने पति का पसंदीदा गीत 'तेरे मेरे सपने अब एक रंग हैं' गुनगुनाया। यह पल उपस्थित सभी लोगों के लिए भावनात्मक रूप से बेहद भारी था। पूरे हॉल में सन्नाटा छा गया, और कई कलाकारों की आंखें नम हो गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed