पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी’ का ट्रेलर रिलीज, परफेक्ट दूल्हे की तलाश में निकलीं शहनाज गिल
Shehnaaz Gill Punjabi Film Ikk Kudi Trailer: ‘बिग बॉस 13’ से फेमस हुईं शहनाज गिल की एक पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी’ जल्द रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर भी सामने आ चुका है।
विस्तार
शहनाज गिल अपनी अपकमिंग पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी’ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म का ट्रेलर एक्ट्रेस ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया है। फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है। इसमें कॉमेडी, ड्रामा, इमोशन, लव एंगल सबकुछ है।
दूल्हे को परखने निकलीं ‘इक कुड़ी’
शहनाज गिल की फिल्म ‘इक कुड़ी’ एक आम लड़की की कहानी है, जिसकी शादी पैरेंट्स करना चाहते हैं। एक रिश्ता पक्का भी हो जाता है। लेकिन फिल्म की हीरोइन यानी शहनाज का किरदार अपने होने वाले दूल्हे को परखना चाहता है। इसके लिए वह परिवार के साथ मिलकर एक अलग ही प्लान बनाती है। यही से शुरू होती है फिल्म में ड्रामा, रोमांस और कॉमेडी की ट्रिपल डोज।
ये खबर भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘चार लोग लगते हैं…’ अभिषेक बजाज ने शहबाज को किया बॉडी शेम, यूजर्स ने किया ट्रोल
कब रिलीज होगी फिल्म
शहनाज गिल की फिल्म ‘इक कुड़ी’ जल्द ही रिलीज होगी। इस रिलीज डेट ट्रेलर के साथ साझा की गई है। फिल्म 31 अक्तूबर को रिलीज हो रही है। ‘इक कुड़ी’ के डायरेक्टर अमरजीत सरोन हैं।