सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Sonakshi sinha reacts on absence in son of sardaar 2 ajay devgn starrer film

Sonakshi Sinha: ‘सन ऑफ सरदार 2’ में खुद को दरकिनार किए जाने पर सोनाक्षी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- अपमानित महसूस…

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कामेश द्विवेदी Updated Wed, 10 Sep 2025 09:42 AM IST
सार

Sonakshi Sinha On Son Of Sardaar 2: हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने 'सन ऑफ सरदार 2' में खुद को ना कास्ट किए जाने पर प्रतिक्रिया दी है। 

विज्ञापन
Sonakshi sinha reacts on absence in son of sardaar 2 ajay devgn starrer film
सोनाक्षी सिन्हा - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा 'सन ऑफ सरदार' फिल्म का हिस्सा थीं, जिन्हें दर्शकों ने काफी प्यार दिया था। हालांकि उन्हें 'सन ऑफ सरदार 2' में मेकर्स ने जगह नहीं दी। उनकी जगह फिल्म में मृणाल ठाकर ने मुख्य भूमिका निभाई। अब सोनाक्षी ने आखिरकार अजय देवगन अभिनीत इस फिल्म के दूसरे भाग में अपनी अनुपस्थिति पर सफाई दी है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है कारण। 


क्या बोलीं सोनाक्षी सिन्हा?
सोनाक्षी सिन्हा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में 'सन ऑफ सरदार 2' में हिस्सा ना होने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘जहां तक मैं देख सकती हूं कि सन ऑफ सरदार 2 फिल्म के लिए वे विदेश गए थे। इसलिए वही किरदार कहानी का हिस्सा नहीं हो सकता था। आप केवल इसके लिए अपमानित महसूस नहीं कर सकते। आपको व्यावहारिक होना होगा और प्रत्येक फिल्म को एक अलग प्रोजेक्ट के रूप में लेना होगा।’

विज्ञापन
विज्ञापन


यह खबर भी पढ़ें: Rituparna Sengupta: टाइम्स स्क्वायर की दुर्गा पूजा का नेतृत्व करेंगी रितुपर्णा सेनगुप्ता, बनीं ब्रांड एंबेसडर


'सन ऑफ सरदार 2' के बारे में
'सन ऑफ सरदार 2' फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकर मुख्य भूमिका में थीं। इस फिल्म को विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित किया गया था। वही इस कॉमेडी ड्रामा में रवि किशन, विंदू दारा सिंह और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी मौजूद थे। 


सोनाक्षी सिन्हा का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा की आगामी फिल्म 'जटाधारा' है। इस फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा का लुक भी सामने आ चुका है, जो उनके फैन्स को काफी पसंद भी आया। फिल्म में एक्ट्रेस के साथ साउथ एक्टर सुधीर बाबू लीड रोल में दिखाई देंगे। इसके अलावा सोनाक्षी को आखिरी बार 'निकिता रॉय' में देखा गया था। इस फिल्म को कुश सिन्हा द्वारा निर्देशित किया गया था। फिल्म में सोनाक्षी ने एक ऐसी महिला की भूमिका निभाई थी, जो टूटी हुई भी है, जिद्दी भी और कहीं न कहीं अपनी ही सोच में खोई हुई है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed