{"_id":"681af30d979d07cba9049809","slug":"naga-chaitanya-wife-sobhita-dhulipala-is-not-pregnant-her-outfit-was-anti-fit-not-maternity-2025-05-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sobhita Dhulipala: नागा चैतन्य की पत्नी शोभिता धुलिपाला नहीं हैं प्रेगनेंट, उनकी ड्रेस निकली एंटी फिट","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Sobhita Dhulipala: नागा चैतन्य की पत्नी शोभिता धुलिपाला नहीं हैं प्रेगनेंट, उनकी ड्रेस निकली एंटी फिट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Wed, 07 May 2025 11:14 AM IST
विज्ञापन
सार
Naga Chaitanya Wife Sobhita Dhulipala Pregnancy: नागा चैतन्य की पत्नी को लेकर हाल ही में एक अफवाह उड़ी थी कि वह प्रेगनेंट हैं, लेकिन इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है क्योंकि यह सिर्फ उनके पहनावे की वजह से लोगों ने अनुमान लगाया था।

शोभिता धुलिपाला, नागा चैतन्य
- फोटो : इंस्टाग्राम

Trending Videos
विस्तार
साउथ स्टार कपल शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य दर्शकों के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। उनकी हर एक छोटी-बड़ी मूवमेंट पर उनके फैंस नजर रखते हैं और जब शाभिता की प्रेगनेंसी की खबर सोशल मीडिया पर आई, तो उनके फैंस बेहद खुश हुए और उन्हें बधाई भी दे लगे, लेकिन अब इस बात से पर्दा उठ गया है कि शोभिता प्रेगनेंट नहीं है, यह बस महज एक अफवाह थी।
विज्ञापन
Trending Videos
अभी प्रेगनेंट नहीं हैं शोभिता
बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक, हाल ही में, अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला को मुंबई में वेव्स 2025 इवेंट में देखा गया। उन्होंने पारंपरिक साड़ी पहनी थी, जिसके कारण कुछ लोगों ने अफवाह उड़ाई कि वह गर्भवती हैं। उनकी ढीली-ढाली ड्रेस की पसंद ने इन अफवाहों को और हवा दी। हालांकि, परिवार के एक करीबी सूत्र ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा, "शोभिता ने मैटरनिटी कपड़े नहीं, बल्कि ढीले सिल्हूट वाले कपड़े पहने थे। यह आश्चर्यजनक है कि कपड़ों के स्टाइल से ऐसी अफवाहें शुरू हो जाती हैं।"
यह भी पढ़ें: Hari Hara Veera Mallu: पवन के फैंस के लिए खुशखबरी, 'हरि हर वीरा मल्लू' की शूटिंग-ट्रेलर को लेकर आई नई अपडेट
बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक, हाल ही में, अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला को मुंबई में वेव्स 2025 इवेंट में देखा गया। उन्होंने पारंपरिक साड़ी पहनी थी, जिसके कारण कुछ लोगों ने अफवाह उड़ाई कि वह गर्भवती हैं। उनकी ढीली-ढाली ड्रेस की पसंद ने इन अफवाहों को और हवा दी। हालांकि, परिवार के एक करीबी सूत्र ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा, "शोभिता ने मैटरनिटी कपड़े नहीं, बल्कि ढीले सिल्हूट वाले कपड़े पहने थे। यह आश्चर्यजनक है कि कपड़ों के स्टाइल से ऐसी अफवाहें शुरू हो जाती हैं।"
यह भी पढ़ें: Hari Hara Veera Mallu: पवन के फैंस के लिए खुशखबरी, 'हरि हर वीरा मल्लू' की शूटिंग-ट्रेलर को लेकर आई नई अपडेट
विज्ञापन
विज्ञापन
कब जुड़ा नागा और शोभिता का रिश्ता
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने पिछले साल 8 अगस्त, 2024 को हैदराबाद में सगाई की और 4 दिसंबर को अन्नपूर्णा स्टूडियो में निजी समारोह में शादी की। यह शादी नागा चैतन्य के सामंथा रूथ प्रभु से तलाक के तीन साल बाद और शोभिता के साथ दो साल के रिश्ते के बाद हुई। शोभिता ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में वोग को बताया, "हमारी कहानी बहुत स्वाभाविक थी, कोई ड्रामाटिक मोमेंट नहीं था।" इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ बातचीत में उन्होंने नागा चैतन्य के साथ अपनी केमिस्ट्री को भी साझा किया। फिलहाल, यह नवविवाहित जोड़ा अपनी शादीशुदा जिंदगी का आनंद ले रहा है।
यह भी पढ़ें: Aamir Khan: गुलाम-राख की शूटिंग के दौरान आमिर खान ने एक हफ्ते तक किया अजीब काम, बोले- वही लुक बनाए रखने के.....
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने पिछले साल 8 अगस्त, 2024 को हैदराबाद में सगाई की और 4 दिसंबर को अन्नपूर्णा स्टूडियो में निजी समारोह में शादी की। यह शादी नागा चैतन्य के सामंथा रूथ प्रभु से तलाक के तीन साल बाद और शोभिता के साथ दो साल के रिश्ते के बाद हुई। शोभिता ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में वोग को बताया, "हमारी कहानी बहुत स्वाभाविक थी, कोई ड्रामाटिक मोमेंट नहीं था।" इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ बातचीत में उन्होंने नागा चैतन्य के साथ अपनी केमिस्ट्री को भी साझा किया। फिलहाल, यह नवविवाहित जोड़ा अपनी शादीशुदा जिंदगी का आनंद ले रहा है।
यह भी पढ़ें: Aamir Khan: गुलाम-राख की शूटिंग के दौरान आमिर खान ने एक हफ्ते तक किया अजीब काम, बोले- वही लुक बनाए रखने के.....