{"_id":"681c70bcd056b0088a0cc5d1","slug":"shor-police-duo-clinton-cerejo-and-bianca-gomes-debut-in-south-samantha-ruth-prabhu-maiden-production-subham-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Subham: सामंथा की 'शुभम' से साउथ में डेब्यू करेंगे क्लिंटन और बियांका, फिल्म में होंगे पांच धांसू गाने","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Subham: सामंथा की 'शुभम' से साउथ में डेब्यू करेंगे क्लिंटन और बियांका, फिल्म में होंगे पांच धांसू गाने
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Thu, 08 May 2025 02:24 PM IST
विज्ञापन
सार
Clinton Cerejo and Bianca Gomes: साउथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु अपनी पहली प्रोडक्शन फिल्म 'शुभम' लेकर आ रही हैं, जिसमें क्लिंटन सेरेजो और बियांका गोम्स की जोड़ी साउथ में डेब्यू करेगी।

क्लिंटन सेरेजो-बियांका और सामंथा रुथ प्रभु
- फोटो : इंस्टाग्राम@clintoncerejo, samantharuthprabhuoffl

Trending Videos
विस्तार
शोर पुलिस की मशहूर जोड़ी, क्लिंटन सेरेजो और बियांका गोम्स, ने सामंथा रूथ प्रभु की पहली प्रोडक्शन फिल्म 'शुभम' के साथ तेलुगु सिनेमा में कदम रख रहे हैं। यह जोड़ी फिल्म के लिए पूरे पांच साइंडट्रैक तैयार कर रही है, जिसमें हिप-हॉप से लेकर कई शैलियों के 5 गाने शामिल हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
क्लिंटन सेरेजो और बियांका गोम्स की जोड़ी साउथ में करेगी डेब्यू
क्लिंटन सेरेजो और बियांका गोम्स की जोड़ी ने 'शुभम' के लिए पांच गानों का एक शानदार एल्बम तैयार किया है, जो फिल्म की हॉरर-कॉमेडी कहानी को और शानदार बना देगा। इस एल्बम में अलग-अलग शैलियों के गाने हैं, जैसे आर एंड बी, तेलुगु रैप, हिप-हॉप, रेट्रो और इलेक्ट्रॉनिक धुनें। 'वेलिपोव' एक मजेदार आर एंड बी गाना है, जिसमें कुणाल गांजावाला की आवाज है। 'जाग्रत' एक तेज-तर्रार रैप नंबर है, जिसे असुर और नवाब गैंग ने गाया है। 'अय्यो पापम' में क्लिंटन और बियांका की जोड़ी ने मजेदार अंदाज में गाया है। 'जन्म जन्ममाला बंधम' 90 के दशक के टीवी सीरियल की थीम जैसा है और 'द क्लॉक स्ट्राइक्स 9' एक मॉडर्न इलेक्ट्रो रीमिक्स है, जिसे बियांका और जैन बॉक्सवाला ने गाया है।
क्लिंटन सेरेजो और बियांका गोम्स की जोड़ी ने 'शुभम' के लिए पांच गानों का एक शानदार एल्बम तैयार किया है, जो फिल्म की हॉरर-कॉमेडी कहानी को और शानदार बना देगा। इस एल्बम में अलग-अलग शैलियों के गाने हैं, जैसे आर एंड बी, तेलुगु रैप, हिप-हॉप, रेट्रो और इलेक्ट्रॉनिक धुनें। 'वेलिपोव' एक मजेदार आर एंड बी गाना है, जिसमें कुणाल गांजावाला की आवाज है। 'जाग्रत' एक तेज-तर्रार रैप नंबर है, जिसे असुर और नवाब गैंग ने गाया है। 'अय्यो पापम' में क्लिंटन और बियांका की जोड़ी ने मजेदार अंदाज में गाया है। 'जन्म जन्ममाला बंधम' 90 के दशक के टीवी सीरियल की थीम जैसा है और 'द क्लॉक स्ट्राइक्स 9' एक मॉडर्न इलेक्ट्रो रीमिक्स है, जिसे बियांका और जैन बॉक्सवाला ने गाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्लिंटन-बियांका की राय
क्लिंटन ने बताया कि 'शुभम' उनका तेलुगु सिनेमा में पहला प्रोजेक्ट है और उन्हें अलग-अलग शैलियों के साथ प्रयोग करने की पूरी आजादी मिली। वहीं बियांका ने कहा कि फिल्म की कहानी और किरदारों के मूड को ध्यान में रखकर संगीत बनाना मजेदार था और इस आजादी ने उन्हें एक खास एल्बम बनाने में मदद की। 'शुभम' 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
क्लिंटन ने बताया कि 'शुभम' उनका तेलुगु सिनेमा में पहला प्रोजेक्ट है और उन्हें अलग-अलग शैलियों के साथ प्रयोग करने की पूरी आजादी मिली। वहीं बियांका ने कहा कि फिल्म की कहानी और किरदारों के मूड को ध्यान में रखकर संगीत बनाना मजेदार था और इस आजादी ने उन्हें एक खास एल्बम बनाने में मदद की। 'शुभम' 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कौन हैं क्लिंटन सेरेजो और बियांका गोम्स
क्लिंटन सेरेजो और बियांका गोम्स, जो सामूहिक रूप से "शोर पुलिस" के रूप में जाने जाते हैं, एक पॉप बैंड है, जो अपने अनूठे साउंडट्रैक के लिए प्रसिद्ध है। वे अपनी स्वतंत्र संगीत रचनाओं के अलावा, बॉलीवुड में कई हिट गाने भी गा चुके हैं। दोनों ने "हे या" (कार्तिक कॉलिंग कार्तिक) और "बीड़ी" (ओमकारा) जैसे कई बॉलीवुड गानों को आवाज दी है।
यह भी पढ़ें:
Avneet Kaur: 'विराट को पागल करके ही मानेगी..', अवनीत ने शेयर किए बोल्ड फोटोज; कमेंट में हुई कोहली की चर्चा
क्लिंटन सेरेजो और बियांका गोम्स, जो सामूहिक रूप से "शोर पुलिस" के रूप में जाने जाते हैं, एक पॉप बैंड है, जो अपने अनूठे साउंडट्रैक के लिए प्रसिद्ध है। वे अपनी स्वतंत्र संगीत रचनाओं के अलावा, बॉलीवुड में कई हिट गाने भी गा चुके हैं। दोनों ने "हे या" (कार्तिक कॉलिंग कार्तिक) और "बीड़ी" (ओमकारा) जैसे कई बॉलीवुड गानों को आवाज दी है।
यह भी पढ़ें:
Avneet Kaur: 'विराट को पागल करके ही मानेगी..', अवनीत ने शेयर किए बोल्ड फोटोज; कमेंट में हुई कोहली की चर्चा