{"_id":"691b18976c91f038f80fdf3a","slug":"the-family-man-3-jaideep-ahlawat-on-working-with-manoj-bajpayee-in-interview-2025-11-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'इनकी हर एक परफॉर्मेंस मास्टरक्लास', मनोज बाजपेयी पर बोले जयदीप अहलावत; 'द फैमिली मैन 3' में साथ आएंगे नजर","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
'इनकी हर एक परफॉर्मेंस मास्टरक्लास', मनोज बाजपेयी पर बोले जयदीप अहलावत; 'द फैमिली मैन 3' में साथ आएंगे नजर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Mon, 17 Nov 2025 06:14 PM IST
सार
The Family Man Season 3: मनोज बाजपेयी की सीरीज द फैमिली मैन 3 में इस बार जयदीप अहलावत भी काम कर रहे हैं, ऐसे में उन्होंने क्या कुछ कहा अपने किरदार और मनोज के साथ काम करने के अनुभव को लेकर, चलिए आपको बताते हैं।
विज्ञापन
मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी की अपकमिंग सीरीज 'द फैमिली मैन' का तीसरा सीजन अब रिलीज के लिए तैयार है। ये सीरीज 21 नवंबर को ओटीटी पर दस्तक दे रही है। उससे पहले सीरीज की स्टारकास्ट ने पीटीआई से बात की, जहां एक दूसरे के साथ काम करने के अनुभव को साझा किया। इस सीरीज में इस बार जयदीप अहलावत भी नजर आने वाले हैं तो उन्हें कैसा लगा इस फ्रेंचाइज से जुड़कर, चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
मनोज के साथ काम करने पर बोले जयदीप
इंटरव्यू में बात मनोज बाजपेयी के साथ काम करने के अनुभव को लेकर जयदीप ने कहा, 'मनोज भाई के काम को देखकर बहुत सारे एक्टर्स प्रेरणा ले चुके हैं। उन्होंने बहुत सारा ऐसा काम किया है जहां हर एक परफॉर्मेंस उनकी मास्टरक्लास है। इनको मैंने बताया भी था कि इनका एक डायलॉग है, बहुत लंबा सीन है वो। ये पूरी विधानसभा को संबोधित करते हैं। ये आसान नहीं है क्योंकि बहुत एनर्जी लगती है, लेकिन इन्होंने बहुत आसानी से उसे कर दिया।'
मनोज बाजपेयी ने जयदीप पर क्या कहा?
जयदीप के साथ काम करने के अनुभव पर बात करते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा, 'बहुत सारे लोग हम उसी रास्ते में एक दूसरे से सीखते रहते हैं। हमारे बीच गुरु शिष्य वाली कोई बात नहीं है।'
फैमिली मैन सीजन 3 की कहानी
द फैमिली मैन सीजन 3 श्रीकांत तिवारी के लिए एक नए और पहले से कहीं बड़े खतरे को लेकर आने वाला है। इस बार मुश्किलें सिर्फ देश पर ही नहीं, बल्कि उसके परिवार तक भी पहुंचने वाली हैं। श्रीकांत को उच्च-स्तरीय मिशनों के बीच अपने घरवालों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी संभालनी होगी। आने वाले सीजन में दो नए और बेहद शक्तिशाली विलेन एंट्री करने वाले हैं- जयदीप अहलावत (रुक्मा) और निमरत कौर। दोनों किरदार श्रीकांत की राह और कठिन बनाते दिखाई देंगे। उनकी वजह से कहानी और गहरी, भावनात्मक और रोमांचक मोड़ लेने वाली है।
फैमिली मैन सीजन 3 का ट्रेलर
कुछ दिन पहले जारी किए गए द फैमिली मैन सीजन 3 के ट्रेलर में भरपूर एक्शन, सस्पेंस और मज़ेदार संवादों की झलक देखने को मिली। श्रीकांत तिवारी एक बार फिर अपने पुराने अंदाज़ में लौट आए हैं और दर्शकों को धमाकेदार मनोरंजन देने का वादा कर रहे हैं।
Trending Videos
मनोज के साथ काम करने पर बोले जयदीप
इंटरव्यू में बात मनोज बाजपेयी के साथ काम करने के अनुभव को लेकर जयदीप ने कहा, 'मनोज भाई के काम को देखकर बहुत सारे एक्टर्स प्रेरणा ले चुके हैं। उन्होंने बहुत सारा ऐसा काम किया है जहां हर एक परफॉर्मेंस उनकी मास्टरक्लास है। इनको मैंने बताया भी था कि इनका एक डायलॉग है, बहुत लंबा सीन है वो। ये पूरी विधानसभा को संबोधित करते हैं। ये आसान नहीं है क्योंकि बहुत एनर्जी लगती है, लेकिन इन्होंने बहुत आसानी से उसे कर दिया।'
विज्ञापन
विज्ञापन
VIDEO | Jaideep Ahlawat on working with Manoj Bajpayee in ‘Family Man 3’: Every performance of his is a masterclass. pic.twitter.com/YmXZIXiks0
— Press Trust of India (@PTI_News) November 17, 2025
मनोज बाजपेयी ने जयदीप पर क्या कहा?
जयदीप के साथ काम करने के अनुभव पर बात करते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा, 'बहुत सारे लोग हम उसी रास्ते में एक दूसरे से सीखते रहते हैं। हमारे बीच गुरु शिष्य वाली कोई बात नहीं है।'
VIDEO | Manoj Bajpayee on 'Family Man 3' co-star Jaideep Ahlawat: We learn a lot from each other. pic.twitter.com/fUseHvfO46
— Press Trust of India (@PTI_News) November 17, 2025
फैमिली मैन सीजन 3 की कहानी
द फैमिली मैन सीजन 3 श्रीकांत तिवारी के लिए एक नए और पहले से कहीं बड़े खतरे को लेकर आने वाला है। इस बार मुश्किलें सिर्फ देश पर ही नहीं, बल्कि उसके परिवार तक भी पहुंचने वाली हैं। श्रीकांत को उच्च-स्तरीय मिशनों के बीच अपने घरवालों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी संभालनी होगी। आने वाले सीजन में दो नए और बेहद शक्तिशाली विलेन एंट्री करने वाले हैं- जयदीप अहलावत (रुक्मा) और निमरत कौर। दोनों किरदार श्रीकांत की राह और कठिन बनाते दिखाई देंगे। उनकी वजह से कहानी और गहरी, भावनात्मक और रोमांचक मोड़ लेने वाली है।
फैमिली मैन सीजन 3 का ट्रेलर
कुछ दिन पहले जारी किए गए द फैमिली मैन सीजन 3 के ट्रेलर में भरपूर एक्शन, सस्पेंस और मज़ेदार संवादों की झलक देखने को मिली। श्रीकांत तिवारी एक बार फिर अपने पुराने अंदाज़ में लौट आए हैं और दर्शकों को धमाकेदार मनोरंजन देने का वादा कर रहे हैं।