Hrithik Roshan: 'वॉर 2' के गाने पर श्रीलंका में ऋतिक ने किया डांस, वीडियो देख लोग बोले- गजब
Hrithik Roshan Dances on Aava Jaava: 'वॉर 2' से अपने फेमस किरदार कबीर के साथ फिर से वापसी करने जा रहे एक्टर ऋतिक रोशन का अब एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने नए गाने आवां जावां पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
विस्तार
ऋतिक के डांस का वीडियो वायरल
हाल ही में श्रीलंका में हुए एक कार्यक्रम में ऋतिक रोशन का इस गाने पर जबरदस्त डांस का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ऋतिक को डांस करते देखा जा सकता है। ऋतिक-कियारा पर फिल्माए इस गाने को अरिजीत सिंह और निखिता गांधी ने अपनी आवाज दी है। इस गाने की शूटिंग इटली के खूबसूरत शहर टस्कनी और रोम में हुई है। इस वीडियो को पैपराजी पेज 'ताहिर जासूस' ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
ऋतिक के वीडियो पर आए कमेंट्स
अभिनेता के वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन्स देखने को मिले। एक यूजर ने लिखा- डांस गजब है। वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया- आज भी एकदम यंग वाली एनर्जी। काफी लोगों ने ऋतिक के वीडियो पर हार्ट वाले इमोजी बनाए।
कब रिलीज हो रही फिल्म?
'वॉर 2' 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है, जिसमें भारतीय सिनेमा के दिग्गज जूनियर एनटीआर भी प्रमुख भूमिका में हैं। ये फिल्म यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें 'पठान', 'टाइगर 3' जैसी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। ऋतिक रोशन एक बार फिर ‘कबीर’ नाम के किरदार में वापसी कर रहे हैं, जो अपने मिशन के लिए अपनी पहचान और परिवार तक को त्यागने के लिए तैयार है। वहीं, जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपने दमदार डेब्यू के साथ दर्शकों को एक नया रूप दिखाने वाले हैं। उनका डायलॉग 'मैं उन जंगों में लड़ता हूं जहां लड़ने की हिम्मत कोई नहीं करता' काफी पसंद किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: Anupam Kher: फ्रेंडशिप डे पर अनुपम खेर ने पुराने दोस्तों को किया याद, बोले- पैसों से ज्यादा...'
फिल्म के ट्रेलर में एक्शन
फिल्म के ट्रेलर में सिर्फ एक्शन ही नहीं, बल्कि कियारा आडवाणी का भी जबरदस्त किरदार देखने को मिलता है। वो ना सिर्फ फिल्म में रोमांटिक हीरोइन के तौर पर बल्कि एक मजबूत और प्रभावशाली महिला के रूप में सामने आई हैं, जो अपनी ताकत और दमखम से कबीर को चुनौती देती हैं। कियारा के कई एक्शन सीन्स को देखकर लोगों को अब फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है।