{"_id":"6032b383dab7e165cd22e60f","slug":"abducted-12-year-old-kashmiri-girl-freed-from-latur-in-maharashtra-one-people-arrested","type":"story","status":"publish","title_hn":"महाराष्ट्र: अगवा की गई 12 वर्षीय लड़की को पुलिस ने लातूर से छुड़ाया, एक व्यक्ति गिरफ्तार","category":{"title":"Funny Videos","title_hn":"फनी वीडियोज़","slug":"funny-videos"}}
महाराष्ट्र: अगवा की गई 12 वर्षीय लड़की को पुलिस ने लातूर से छुड़ाया, एक व्यक्ति गिरफ्तार
पीटीआई, मुंबई
Published by: Kuldeep Singh
Updated Mon, 22 Feb 2021 12:54 AM IST
विज्ञापन
मुंबई पुलिस
- फोटो : ANI
विज्ञापन
मुंबई में माहिम दरगाह के पास से कथित रूप से अगवा की गई 12 वर्षीय लड़की को लातूर जिले से मुक्त करा लिया गया है और इस सिलिसले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
Trending Videos
पुलिस ने रविवार को बताया कि लड़की कश्मीर की रहने वाली है और अपने परिवार के साथ दरगाह के पास खैरात मांगा करती थी। वह करीब 10 दिन पहले लापता हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने एक मामला दर्ज किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
माहिम थाने के एक अधिकारी ने बताया, हमारी जांच में पता चला कि दरगाह के पास एक दुकान में काम करने वाला 22 वर्षीय युवक भी उसी दिन से लापता है। हमने यह भी पाया कि लड़की कभी-कभार उसकी दुकान पर जाया करती थी।
उन्होंने कहा, युवक के मोबाइल नंबर के कॉल की निगरानी की गई, जिसके बाद हमने उसे लातूर के एमआईडीसी इलाके से पकड़ लिया। लड़की को भी वहां से मुक्त करा लिया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान इसहाक शेख के तौर पर हुई है। वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता एवं यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।