मोहब्बत के बारे में ये खास बात नहीं जानते होंगे आप, पढ़िए मजेदार जोक्स
दोस्तों जोक्स की दुनिया में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें आप ने आज से पहले शायद ही कहीं पढ़ा होगा। क्या आप जानते हैं कि जोक्स हमारी जिंदगी में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। एक रिसर्च के अनुसार, जो व्यक्ति रोजाना कम से कम दो जोक्स पढ़ता है उसके डिप्रेशन में जाने के चांस बहुत कम होते हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के इन जोक्स को पढ़ लेते हैं।
पति अपनी नौकरानी से प्यार करता था...
एक दिन चुपके से नौकरानी को किस कर रहा था।
पति- तुम तो मेरी बीवी से भी सुन्दर हो,
नौकरानी- झूठ मत बोलो मालिक
पति- नहीं सच बोल रहा हूं...
नौकरानी- अच्छा ड्राइवर तो बोल रहा था,
मेम साहब ही ज्यादा सुन्दर हैं... पति बेहोश।
पति ने पत्नी से पूछा और सरकूं क्या?
बीवी बोली- थोड़ा सरक जाओ
पति उठ कर बरामदे मे चला गया
थोड़ी देर बाद वो बरामदे में आ गई और बोली? थोड़ा सरक जाओ
पति उठ कर आंगन में आ गया,
थोड़ी देर मे वो वहां भी झाड़ू लगाने आ गई
बोली- थोड़ा सरक जाओ...
पति- चुपचाप घर से बाहर चला गया 3 -4 दिन तक पति का कुछ अता-पता नहीं था,
पत्नी परेशान पांचवें दिन पति का फोन आया मै जोधपुर में हूं और सरकूं क्या?
मम्मी हंसते-हंसते वापस घर चली गईं
पप्पू ने कहा, 'यह आपका बच्चा है? लेकिन आपकी उम्र तो इतनी नहीं लगती!'
यह सुनकर मम्मी हंसते-हंसते वापस अपने घर चली गईं।
गर्मियों में पानी पीना और चूहे
कुछ लोग गर्मियों में इतना पानी पीते हैं कि पेट के चूहे भी बोल पड़े...
थोड़ा खाना भी डाल दे। थक गए हैं तेरे स्विमिंग पूल में डुबकी लगा लगाकर।
----
फेसबुक पर सोच समझकर रिक्वेस्ट भेजा करो। प्रोफाइल फोटो देखकर नहीं...
क्योंकि सब पापा की परी ही नहीं होतीं। इनमें से कुछ ममी के मगरमच्छ भी होते हैं।
मुझे सारे सड़े हुए, खराब आम दे दीजिए...
दुकानदार: सड़े हुए?
पप्पू: हां, सड़े और खराब।
दुकानदार: ठीक है, यह लीजिए।
पप्पू: अब इसे बगल में रखिए और बचे हुए अच्छे आमों में से 1 किलो दे दीजिए।
मोहब्बत के बारे में खास बात
मुकेश: उसकी आधार कार्ड वाली तस्वीर को भी नाइस पिक बोल देना चाहिए।
-----
मोहब्बत या तो पागल करती है या फिर पागल लोग मोहब्बत करते हैं...
तभी तो आगरा में ताजमहल और पागलखाना दोनों हैं।