रूसी विश्वविद्यालय में दाखिले के नाम पर धोखाधड़ी: शैक्षिक परामर्श संस्था ने ठगे 15.39 लाख रुपये
महाराष्ट्र के ठाणे जिले से रूसी विश्वविद्यालय में दाखिले के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक शैक्षिक परामर्श संस्था ने दाखिले के नाम पर 15.39 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।
विस्तार
महाराष्ट्र पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में एक शैक्षिक परामर्श संस्था के डायरेक्टर और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार संस्थान ने ठाणे निवासी एक आदमी से उसके बेटे का रूस में मेडिकल में दाखिला कराने का वादा किया था। दाखिले के लिए आदमी से 15.39 लाख रुपये लिए गए थे। लेकिन पीड़ित से कोर्स के पूरे पैसे लेने के बाद भी विश्वविद्यालय को पैसे नहीं भेजे गए।
पीड़ित महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली का रहने वाला है। उसने बाताया कि बेटे को रूस में मेडिकल डिग्री कोर्स में दाखिले के लिए संस्थान से मदद मांगी थी। आरोपियों ने पीड़ित से फोन के जरिए संपर्क किया और दाखिला कराने का वादा किया।
डोंबिवली पुलिस ने बताया कि वादे के आधार पर, पीड़ित के बेटे को रूस के विश्वविद्यालय में दाखिला मिल गया। पीड़ित ने बाद में पढ़ाई के खर्च को कवर करने के लिए आरोपियों द्वारा बताए गए बैंक खातों में 27,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 23.08 लाख रुपये के बराबर) जमा किए। लेकिन बाद में पता चला कि कंसल्टेंसी ने रूसी विश्वविद्यालय को पैसे नहीं दिए।
जांच में पता चला कि आरोपियों ने पूरे कोर्स के लिए पैसे ले लिए थे, लेकिन उन्होंने विश्वविद्यालय को सिर्फ़ 9,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 7.69 लाख रुपये) ही भेजे, जो सिर्फ़ डेढ़ साल की फीस थी। बाकी 18,000 अमेरिकी डॉलर, जो 15.39 लाख रुपये के बराबर थे, आरोपियों ने हड़प लिए। यह कथित धोखाधड़ी सितंबर 2023 और जनवरी 2024 के बीच हुई।
शिकायत के बाद, पुलिस ने सोमवार को संस्थान के डायरेक्टर और उसके साथियों के खिलाफ़ धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात के आरोप में मामला दर्ज किया।