सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   AAP MLA Vasava was arrested by Gujarat govt for exposing MGNREGA corruption: Kejriwal

Gujarat: केजरीवाल का दावा- मनरेगा में भ्रष्टाचार उजागर कर रहे थे आप विधायक, गुजरात सरकार ने गिरफ्तार कराया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, डेडियापाड़ा (गुजरात)। Published by: निर्मल कांत Updated Thu, 24 Jul 2025 07:03 PM IST
विज्ञापन
सार

Gujarat: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप विधायक चैतर वसावा को गुजरात सरकार ने इसलिए झूठे मामले में गिरफ्तार किया, क्योंकि वह मनरेगा में भ्रष्टाचार का खुलासा कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार आदिवासी नेता वसावा से डर रही थी, क्योंकि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे थे। 

AAP MLA Vasava was arrested by Gujarat govt for exposing MGNREGA corruption: Kejriwal
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल - फोटो : पीटीआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि गुजरात सरकार ने आप विधायक चैतर वसावा को इसलिए गिरफ्तार किया, क्योंकि वह राज्य में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना के तहत हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे थे। गुजरात के नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा से विधायक वसावा को छह जुलाई को एक पंचायत अधिकारी पर हमले और हत्या की कोशिश जैसे आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। पिछले हफ्ते सत्र न्यायालय ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
loader
Trending Videos


पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने गुजरात सरकार के मंत्री बाचूभाई खाबड़ के दो बेटों की गिरफ्तारी का जिक्र किया। उन पर मनरेगा घोटाले में निजी ठेकेदारों के जरिए फर्जी बिलों और दस्तावेजों से 71 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है।केजरीवाल ने कहा, विधायक बनने के बाद वसावा ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाने शुरू किए। स्कूल, सड़क और अस्पताल के लिए आने वाला पैसा कुछ नेताओं की जेब में जा रहा था। भाजपा के नेता वसावा से डरते हैं, क्योंकि वह आदिवासियों की आवाज बन गए हैं। भाजपा को लगा कि अगर वसावा ऐसे ही मुद्दे उठाते रहेंगे तो आदिवासी उन्हें वोट नहीं देंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: सावरकर पर टिप्पणी से जुड़े मानहानि मामले में राहुल गांधी को जमानत, कोर्ट में खुद को निर्दोष बताया

उन्होंने यह भी दावा किया भाजपा सरकार मनरेगा का पैसा खा रही है। जब वसावा ने यह भ्रष्टाचार उजागर किया, तो भाजपा सरकार ने उन्हें झूठे मामले में गिरफ्तार कर लिया। वसावा निर्दोष हैं और इस तरह के हथकंडों से डरने वाले नहीं हैं। केंद्र सरकार ने दिल्ली में भी यही किया। मुझे और आप के अन्य नेताओं को महीनों जेल में डाला गया। 
 

उन्होंने यह भी दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात सरकार आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी और नव-निर्वाचित विधायक गोपाल इटालिया को भी जेल भेजेगी, ताकि पार्टी के कार्यकर्ताओं में डर फैलाया जा सके। केजरीवाल ने कहा, गुजरात की जनता को अब खड़ा होना पड़ेगा। आगामी नगर निगम और पंचायत चुनावों में आम आदमी पार्टी युवाओं और आम लोगों के बच्चों को टिकट देगी, ठीक वैसे ही जैसे चैतर वसावा को दिया गया था। आपको आगे आना होगा। मैं वादा करता हूं कि हम आपको टिकट देंगे। वसावा की गिरफ्तारी का बदला हमें कांग्रेस और भाजपा को हटाकर लेना होगा। 

ये भी पढ़ें: 'अपराधी समाज के लिए खतरा', मुंबई धमाके केस में 'सुप्रीम' राहत पर शिवसेना नेता शाइना एनसी

उन्होंने कांग्रेस को लेकर भी चेतावनी दी और कहा, कांग्रेस से सावधान रहना चाहिए क्योंकि वह भाजपा के साथ मिली हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, गुजरात की जनता के लिए आम आदमी पार्टी ही एकमात्र विकल्प है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed