Gujarat: केजरीवाल का दावा- मनरेगा में भ्रष्टाचार उजागर कर रहे थे आप विधायक, गुजरात सरकार ने गिरफ्तार कराया
Gujarat: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप विधायक चैतर वसावा को गुजरात सरकार ने इसलिए झूठे मामले में गिरफ्तार किया, क्योंकि वह मनरेगा में भ्रष्टाचार का खुलासा कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार आदिवासी नेता वसावा से डर रही थी, क्योंकि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे थे।

विस्तार

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने गुजरात सरकार के मंत्री बाचूभाई खाबड़ के दो बेटों की गिरफ्तारी का जिक्र किया। उन पर मनरेगा घोटाले में निजी ठेकेदारों के जरिए फर्जी बिलों और दस्तावेजों से 71 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है।केजरीवाल ने कहा, विधायक बनने के बाद वसावा ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाने शुरू किए। स्कूल, सड़क और अस्पताल के लिए आने वाला पैसा कुछ नेताओं की जेब में जा रहा था। भाजपा के नेता वसावा से डरते हैं, क्योंकि वह आदिवासियों की आवाज बन गए हैं। भाजपा को लगा कि अगर वसावा ऐसे ही मुद्दे उठाते रहेंगे तो आदिवासी उन्हें वोट नहीं देंगे।
ये भी पढ़ें: सावरकर पर टिप्पणी से जुड़े मानहानि मामले में राहुल गांधी को जमानत, कोर्ट में खुद को निर्दोष बताया
उन्होंने यह भी दावा किया भाजपा सरकार मनरेगा का पैसा खा रही है। जब वसावा ने यह भ्रष्टाचार उजागर किया, तो भाजपा सरकार ने उन्हें झूठे मामले में गिरफ्तार कर लिया। वसावा निर्दोष हैं और इस तरह के हथकंडों से डरने वाले नहीं हैं। केंद्र सरकार ने दिल्ली में भी यही किया। मुझे और आप के अन्य नेताओं को महीनों जेल में डाला गया।
📍 डेडियापाड़ा, गुजरात
— AAP (@AamAadmiParty) July 24, 2025
आदिवासी समाज के बेटे @Chaitar_Vasava ने बीजेपी के भ्रष्टाचार की पोल खोलना शुरू कर दिया और BJP सरकार डर गई।
चैतर वसावा ने मनरेगा में चल रहे भ्रष्टाचार की पोल खोली और मंत्री के बेटे को जेल भेजा गया। जिसके बाद सरकार ने चैतर वसावा पर झूठा केस करके उन्हें जेल… pic.twitter.com/mMGbiO9sBO
उन्होंने यह भी दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात सरकार आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी और नव-निर्वाचित विधायक गोपाल इटालिया को भी जेल भेजेगी, ताकि पार्टी के कार्यकर्ताओं में डर फैलाया जा सके। केजरीवाल ने कहा, गुजरात की जनता को अब खड़ा होना पड़ेगा। आगामी नगर निगम और पंचायत चुनावों में आम आदमी पार्टी युवाओं और आम लोगों के बच्चों को टिकट देगी, ठीक वैसे ही जैसे चैतर वसावा को दिया गया था। आपको आगे आना होगा। मैं वादा करता हूं कि हम आपको टिकट देंगे। वसावा की गिरफ्तारी का बदला हमें कांग्रेस और भाजपा को हटाकर लेना होगा।
ये भी पढ़ें: 'अपराधी समाज के लिए खतरा', मुंबई धमाके केस में 'सुप्रीम' राहत पर शिवसेना नेता शाइना एनसी
उन्होंने कांग्रेस को लेकर भी चेतावनी दी और कहा, कांग्रेस से सावधान रहना चाहिए क्योंकि वह भाजपा के साथ मिली हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, गुजरात की जनता के लिए आम आदमी पार्टी ही एकमात्र विकल्प है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.