{"_id":"67e407d78d8075b2f40d8fc5","slug":"aap-which-is-embroiled-in-liquor-scam-attacked-bjp-raised-questions-on-this-scheme-running-in-up-2025-03-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"AAP: शराब घोटाले में घिरी आप को भाजपा को घेरने का मिला मौका, यूपी में चल रही इस स्कीम पर उठाए सवाल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
AAP: शराब घोटाले में घिरी आप को भाजपा को घेरने का मिला मौका, यूपी में चल रही इस स्कीम पर उठाए सवाल
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: राहुल कुमार
Updated Wed, 26 Mar 2025 07:27 PM IST
विज्ञापन
सार
यूपी के विभिन्न शहरों में शराब की एक बोतल की खरीद पर दूसरी फ्री में दी जा रही है। इस योजना से आम आदमी पार्टी को भाजपा को घेरने का मौका मिल गया है। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि क्या प्रवर्तन निदेशालय और अन्य जांच एजेंसियां अब इस मामले की भी जांच करेगी।

अतिशी
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
शराब घोटाले के मामले में आम आदमी पार्टी चारों तरफ से गिर गई थी। सबसे ज्यादा आलोचना इस बात को लेकर की जा रही थी कि दिल्ली सरकार ने व्यापारियों को शराब की एक बोतल की खरीद पर दूसरी बोतल फ्री देने का मौका दे दिया। इससे लोगों में शराबखोरी बढ़ गई। लेकिन इसी तरह का मामला उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में भी सामने आया है जिसके बाद आम आदमी पार्टी को भाजपा को घेरने का मौका मिल गया है। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि क्या प्रवर्तन निदेशालय और अन्य जांच एजेंसियां अब इस मामले की भी जांच करेगी।
आतिश मारलेना ने बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी के मामले में इसी तरह का विवाद सामने आने के बाद देश की केंद्रीय जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई थी। उन्होंने आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं की जांच कर उन्हें फंसाने की कोशिश की थी। लेकिन अब सोशल मीडिया पर इसी तरह का मामला चल रहा है। यूपी के विभिन्न शहरों में शराब की एक बोतल की खरीद पर दूसरी फ्री में दी जा रही है। लेकिन इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा को बताना चाहिए कि क्या इस मामले में उसके केंद्रीय नेताओं की भी सहमति है।
आम आदमी पार्टी सरकार में दिल्ली में मंत्री रहे सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस तरह एक बोतल पर दूसरी फ्री देने पर उत्तर प्रदेश के लोगों के बीच शराबखोरी और नशाखोरी बढ़ सकती है। इससे सामाजिक और शारीरिक नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी की पंजाब की सरकार नशाखोरी के विरुद्ध अभियान छेड़े हुए है, वहीं पर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में लोगों को शराब की बोतलों की खरीद पर फ्री शराब दी जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा को इस मुद्दे पर अपना स्टैंड साफ करना चाहिए।
क्यों मिल रही छूट
सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो चल रहे हैं जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि नोएडा में शराब के व्यापारी अपना स्टॉक खत्म करने के लिए लोगों को शराब की खरीद पर छूट दे रहे हैं। इससे बड़ी संख्या में लोग शराब खरीदने के लिए नोएडा की तरफ रुख कर रहे हैं। एक अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हो जाने के बाद व्यापारियों को नए तरीके से स्टॉक लेना पड़ता है। यही कारण है कि वे समय रहते अपना स्टॉक खत्म कर नुकसान से बचने की कोशिश कर रहे हैं।

Trending Videos
आतिश मारलेना ने बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी के मामले में इसी तरह का विवाद सामने आने के बाद देश की केंद्रीय जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई थी। उन्होंने आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं की जांच कर उन्हें फंसाने की कोशिश की थी। लेकिन अब सोशल मीडिया पर इसी तरह का मामला चल रहा है। यूपी के विभिन्न शहरों में शराब की एक बोतल की खरीद पर दूसरी फ्री में दी जा रही है। लेकिन इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा को बताना चाहिए कि क्या इस मामले में उसके केंद्रीय नेताओं की भी सहमति है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आम आदमी पार्टी सरकार में दिल्ली में मंत्री रहे सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस तरह एक बोतल पर दूसरी फ्री देने पर उत्तर प्रदेश के लोगों के बीच शराबखोरी और नशाखोरी बढ़ सकती है। इससे सामाजिक और शारीरिक नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी की पंजाब की सरकार नशाखोरी के विरुद्ध अभियान छेड़े हुए है, वहीं पर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में लोगों को शराब की बोतलों की खरीद पर फ्री शराब दी जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा को इस मुद्दे पर अपना स्टैंड साफ करना चाहिए।
क्यों मिल रही छूट
सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो चल रहे हैं जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि नोएडा में शराब के व्यापारी अपना स्टॉक खत्म करने के लिए लोगों को शराब की खरीद पर छूट दे रहे हैं। इससे बड़ी संख्या में लोग शराब खरीदने के लिए नोएडा की तरफ रुख कर रहे हैं। एक अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हो जाने के बाद व्यापारियों को नए तरीके से स्टॉक लेना पड़ता है। यही कारण है कि वे समय रहते अपना स्टॉक खत्म कर नुकसान से बचने की कोशिश कर रहे हैं।