{"_id":"5cdb9e59bdec22076e31a566","slug":"according-to-odisha-government-cyclone-fani-caused-525-crore-rupees-infrastructure-damage","type":"story","status":"publish","title_hn":"फैनी चक्रवात: ओडिशा में 525 करोड़ रुपये के बुनियादी ढांचे को पहुंचा नुकसान","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
फैनी चक्रवात: ओडिशा में 525 करोड़ रुपये के बुनियादी ढांचे को पहुंचा नुकसान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: Shilpa Thakur
Updated Wed, 15 May 2019 10:38 AM IST
विज्ञापन
निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
विज्ञापन

चक्रवाती तूफान फैनी
- फोटो : File Photo
ओडिशा तट पर तीन मई को आए फैनी चक्रवात पर आवास और शहरी विकास विभाग का कहना है कि इससे 525 करोड़ रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। प्रेस वार्ता में विभाग ने कहा, "53 शहरी स्थानीय निकाय बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। 291 किमी की नाली, 750 किमी सड़क और 267 पुलियाओं को भी नुकसान पहुंचा है।"
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ सब्सक्राइब्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
फ्री ई-पेपर
सभी विशेष आलेख
सीमित विज्ञापन
सब्सक्राइब करें

विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी जी मथिवथनन का कहना है कि क्षतिग्रस्त हुए अन्य बुनियादी ढांचे में पार्क, खेल के मैदान, कम्युनिटी सेंटर, टाउन हॉल्स और अन्य स्थान शामिल हैं।
उन्होंने कहा, "20 कस्बों में पानी की सप्लाई प्रभावित हुई है। अाहार योजना की केंद्रीय रसोई और इन शहरी स्थानीय निकायों में 27 केंद्र क्षतिग्रस्त हुए हैं। करीब 21 हजार स्ट्रीट लाइट प्रभावित हुई हैं। कुल मिलाकर 525 करोड़ रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।"
इससे पहले शनिवार को ओडिशा की सरकार ने औपचारिक आंकड़े जारी कर बताया था कि चक्रवात में 64 लोगों की मौत हुई है। इनमें सबसे अधिक 39 लोग पुरी से थे। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पशुओं के हताहत होनी की संख्या करीब 34 लाख है। राज्य में चक्रवात से एक करोड़ 65 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।