सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Amanatullah Khan Arrest by ED BJP vs AAP on issue know who said what news and updates

Amanatullah Khan: अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर भाजपा-AAP में जुबानी जंग तेज, जानें किसने-क्या कहा

डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Mon, 02 Sep 2024 08:45 PM IST
सार

आम आदमी पार्टी नेताओं ने अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी को एक बार फिर भाजपा की बदले की कार्रवाई बताया है। संजय सिंह ने इसे गुंडई वाली राजनीति करार दिया तो मनीष सिसोदिया ने इसे आम आदमी पार्टी के नेताओं को तोड़ने और झुकाने की कार्रवाई बताया।

विज्ञापन
Amanatullah Khan Arrest by ED BJP vs AAP on issue know who said what news and updates
अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ओखला से आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम ने लगभग पांच घंटे की पूछताछ के बाद सोमवार को उनके घर से उन्हें गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी उसी वक्फ बोर्ड के मामले से जुड़ी हुई है जिसका अध्यक्ष रहते हुए उन पर नियमों को ताक पर रखकर 32 लोगों को बोर्ड में नियुक्त करने का आरोप है। उन पर आरोप यह भी है कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को गलत तरीके से लीज पर देकर उन्होंने भारी पैसा कमाया। इससे वक्फ बोर्ड को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। 
Trending Videos


यदि ये नियुक्तियां और संपत्तियों को नियमों के आधार पर लीज पर दिया जाता तो इससे बोर्ड और आम मुसलमानों का भला होता। इस मामले में नवंबर 2016 में दिल्ली के राजस्व विभाग में उनके विरुद्ध एक शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमें जांच की गई थी। इस मामले में अमानतुल्लाह खान को पहले भी गिरफ्तार होना पड़ा था। बाद में यह मामला प्रवर्तन निदेशालय को सौंपा गया और आज उन्हें गिरफ्तार होना पड़ा। इस गिरफ्तारी के सियासी नफे-नुकसान को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


केंद्र की बदले की कार्रवाई 
आम आदमी पार्टी नेताओं ने अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी को एक बार फिर भाजपा की बदले की कार्रवाई बताया है। संजय सिंह ने इसे गुंडई वाली राजनीति करार दिया तो मनीष सिसोदिया ने इसे आम आदमी पार्टी के नेताओं को तोड़ने और झुकाने की कार्रवाई बताया। स्वयं अमानतुल्लाह खान ने इसे पार्टी के खिलाफ चल रही एक मुहिम का हिस्सा करार दिया।  

अपने कुकर्मों के लिए दूसरों को दोषी क्यों ठहरा रही आप- भाजपा
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी ने अपने अंदर सभी अपराधी तत्त्वों को भर रखा है, आज जब वे अपने गलत कार्यों के लिए जेल जा रहे हैं तो आप नेता इसके लिए दूसरों को दोषी ठहरा रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि अपने किन-किन गलत कार्यों के लिए आम आदमी पार्टी दूसरों को दोषी ठहराएगी।  
 
हजारों करोड़ का घोटाला आएगा सामने- भाजपा नेता 
ओखला निवासी शहजाद अली ने अमर उजाला से कहा कि आम आदमी पार्टी अपने हर नेता की गिरफ्तारी के लिए भाजपा और उसके नेताओं को दोषी ठहराती है, लेकिन वह इस बात का जवाब क्यों नहीं देती कि वक्फ बोर्ड में नियमों को ताक पर रखकर नियुक्तियां क्यों की गई? यदि ये नियुक्तियां नियमों के आधार पर होतीं तो इससे आम युवाओं को लाभ होता, लेकिन विधायक अमानतुल्लाह खान ने केवल अपने लोगों को वक्फ बोर्ड में भर दिया। 

भाजपा नेता शहजाद अली का आरोप है कि निजामुद्दीन में एक मस्जिद के पीछे की जमीन पर आज एक आलीशान भवन बनकर खड़ा हो गया है, जबकि यह जमीन वक्फ बोर्ड की है। इस पर दिल्ली के आम मुसलमानों का अधिकार होना चाहिए। उनका आरोप है कि आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान ने कब्रिस्तान की भूमि में भी घोटाला किया है। उनकी मांग है कि इन सभी संपत्तियों को लोगों को लीज पर दिए जाने की प्रक्रिया की जांच की जानी चाहिए। उनका मानना है कि इससे हजारों करोड़ रुपये का जमीन घोटाला सामने आ सकता है।

'पानी का खुला खेल'
भाजपा नेता का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के ही विधायक की शह पर दिल्ली जल बोर्ड का पानी लोगों तक नहीं पहुंचने दिया जा रहा है, जबकि अकेले इसी इलाके में निजी टैंकर माफियाओं के जरिए लोगों को पानी पहुंचाकर भारी काली कमाई की जा रही है। आम आदमी पार्टी दिल्ली में सबको साफ-स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने का दावा करती है, लेकिन उसके ही विधायक नेता ये काम नहीं होने दे रहे हैं।   
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed