सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   anna hazare used by aap to capture power law minister kiren rijiju target arvind kejriwal

Anna Hazare: 'सत्ता पाने के लिए आप ने अन्ना हजारे का इस्तेमाल किया', कानून मंत्री ने केजरीवाल पर लगाए आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Sun, 16 Apr 2023 12:57 PM IST
सार

रिजिजू ने सोशल मीडिया पर अन्ना हजारे के एक इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में अन्ना हजारे ने दिल्ली शराब नीति की आलोचना की थी।  

विज्ञापन
anna hazare used by aap to capture power law minister kiren rijiju target arvind kejriwal
अन्ना हजारे
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी ने सत्ता पाने के लिए अन्ना हजारे का इस्तेमाल किया। दिल्ली शराब नीति मामले में आज अरविंद केजरीवाल सीबीआई के सामने पेश हुए। इसी बीच कानून मंत्री ने केजरीवाल की पार्टी पर यह आरोप लगाया है। किरेन रिजिजू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अब जब वह सत्ता पा चुके हैं तो मुझे पूरा विश्वास है कि वह अब अन्नाजी की बात भी नहीं सुनेंगे। 

Trending Videos


कानून मंत्री ने लगाए ये आरोप
रिजिजू ने कहा कि भ्रष्टाचार सिर्फ अन्नाजी और लोगों को बेवकूफ बनाने का बहाना था। अन्नाजी का सिर्फ सत्ता पाने के लिए इस्तेमाल किया गया और भ्रष्टाचार के नाम पर संसाधनों को लूटा गया। रिजिजू ने सोशल मीडिया पर अन्ना हजारे के एक इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में अन्ना हजारे ने दिल्ली शराब नीति की आलोचना की थी।  
विज्ञापन
विज्ञापन


बता दें कि पांच अप्रैल 2011 को भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे ने दिल्ली में आमरण अनशन किया था। भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे की इस मुहिम में अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण, मनीष सिसोदिया आदि का भी साथ मिला। अन्ना हजारे की मांग थी कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए सशक्त लोकपाल कानून लाया जाए। इसी आंदोलन के बाद अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया व अन्य के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी का गठन किया और आज आप, राष्ट्रीय पार्टी है और दिल्ली और पंजाब में इस पार्टी की सरकार है। 



शराब नीति को लेकर घिरी आप सरकार
बता दें कि आरोप है कि दिल्ली की नई आबकारी नीति बनाने में नियमों का उल्लंघन किया गया और टेंडर प्रक्रिया में भी खामी रही। नई शराब नीति में जीएनसीटीडी एक्ट 1991, ट्रांजैक्शन ऑफ बिजनेस रूल्स 1993, दिल्ली एक्साइज एक्ट 2009  और दिल्ली एक्साइज रूल्स 2010 के उल्लंघन का आरोप है। नई नीति में शराब लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया। टेंडर के बाद शराब ठेकेदारों के 144 करोड़ रुपए माफ किए गए। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed