{"_id":"619f807eaa36a4687a4c3c6f","slug":"anna-hazare-was-admitted-to-ruby-hospital-in-pune-following-chest-pain-latest-news-update","type":"story","status":"publish","title_hn":"Anna Hazare Hospitalised: अन्ना हजारे पुणे के अस्पताल में भर्ती, सीने में दर्द की थी शिकायत ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Anna Hazare Hospitalised: अन्ना हजारे पुणे के अस्पताल में भर्ती, सीने में दर्द की थी शिकायत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Thu, 25 Nov 2021 05:54 PM IST
सार
बताया जा रहा है कि अन्ना हजारे को सीने में दर्द की शिकायत के बाद गुरुवार को पुणे के रूबी अस्पतालमें भर्ती कराया गया है। डॉक्टर उन पर निगरानी रखे हुए हैं।
विज्ञापन
anna hazare (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की सेहत अचानक खराब हो गई है। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। बताया जा रहा है कि अन्ना हजारे को सीने में दर्द की शिकायत के बाद गुरुवार को पुणे के रूबी अस्पतालमें भर्ती कराया गया है। डॉक्टर उन पर निगरानी रखे हुए हैं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। रूबी हॉल क्लिनिक के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अवधूत बोडमवाड़ ने इसकी पुष्टि की है। 2011 में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के जरिए सुर्खियों में अन्ना हजारे पुणे से लगभग 87 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के रालेगण सिद्धि गांव में रहते हैं।
Trending Videos
रूबी हॉल क्लिनिक ने एक बयान में बताया कि 84 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले दो तीन दिन से उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी। विशेषज्ञों की एक टीम ने उनकी अच्छी तरह से जांच की है। उनकी ईसीजी की गई जो मामूली रूप से गड़बड़ थी जिसके बाद दो डॉक्टरों पीके ग्रांट और सीएन माखले ने उनकी एंजियोग्राफी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
रूबी हॉल क्लिनिकल के प्रबंधक न्यासी एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ ग्रांट ने बताया कि एंजियोग्राम में उनकी कोरोनरी धमनी में मामूली रूकावट का पता चला जिसके बाद उसे सफलतापूर्वक दूर कर दिया गया और उन्हें उचित उपचार दिया जा रहा। बयान के मुताबिक, वह स्थिर हैं और दो-तीन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।