{"_id":"68cf520fa318996b22030ea7","slug":"army-conducted-major-military-exercise-mahajan-field-firing-range-bordering-pakistan-in-rajasthan-2025-09-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमोघ फ्यूरी: भविष्य की तैयारी...पाकिस्तान को सेना ने दिखाई ताकत, सीमा पर बड़ा युद्धाभ्यास","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
अमोघ फ्यूरी: भविष्य की तैयारी...पाकिस्तान को सेना ने दिखाई ताकत, सीमा पर बड़ा युद्धाभ्यास
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Sun, 21 Sep 2025 06:47 AM IST
सार
अभ्यास के दौरान मल्टी-डोमेन ऑपरेशनल वातावरण में आक्रामक जमीनी कार्रवाइयों और संयुक्त युद्धक अभियानों का प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा सभी रैंकों के सैनिकों को व्यावहारिक प्रशिक्षण देने के लिए अभ्यास में आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया गया, जिनमें नेटवर्क-केंद्रित संचार, कमांड एवं कंट्रोल आर्किटेक्चर और रीयल टाइम निगरानी प्रणालियां शामिल थीं।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
सेना ने राजस्थान में पाकिस्तान की सीमा से सटी महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में बड़ा सैन्य अभ्यास किया। सेना ने बताया कि ‘अमोघ फ्यूरी’ नाम के इस अभ्यास में युद्धक टैंक, इन्फैंट्री कॉम्बैट वाहन, आक्रमणकारी हेलीकॉप्टर, लंबी दूरी की क्षमता वाले आर्टिलरी सिस्टम, ड्रोन समेत अत्याधुनिक हथियार प्रणालियां शामिल रहीं। हालांकि, अभ्यास कब किया गया, सेना ने इसकी जानकारी नहीं दी।
Trending Videos
अभ्यास के दौरान मल्टी-डोमेन ऑपरेशनल वातावरण में आक्रामक जमीनी कार्रवाइयों और संयुक्त युद्धक अभियानों का प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा सभी रैंकों के सैनिकों को व्यावहारिक प्रशिक्षण देने के लिए अभ्यास में आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया गया, जिनमें नेटवर्क-केंद्रित संचार, कमांड एवं कंट्रोल आर्किटेक्चर और रीयल टाइम निगरानी प्रणालियां शामिल थीं। सेना के मुताबिक, इस उच्च तीव्रता वाले फायर पावर अभ्यास में विभिन्न फायरिंग प्लेटफॉर्म्स के बीच बेहतरीन तालमेल का प्रदर्शन किया गया। सेना ने बताया कि इन क्षमताओं के परीक्षण से आधुनिक युद्धक्षेत्र में उभरते खतरों का प्रभावी रूप से सामना करने की क्षमता और मजबूत हुई है। इस अभ्यास का उद्देश्य वास्तविक युद्ध के हालात में सेना की युद्ध क्षमता, समन्वय और अभियान से जुड़ी तैयारियों का परीक्षण करना था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: PK Mishra: पीएम के प्रधान सचिव बोले- आत्मविश्वास संग आगे बढ़ रहा भारत, शासन व्यवस्था में परिवर्तनकारी बदलाव आए
क्या है मल्टी डोमेन ऑपरेशनल वातावरण?
यह एक ऐसा अभ्यास है जिसमें जल, थल, आसमान, साइबर, इलेक्ट्रॉनिक जैसे सभी क्षेत्रों से मिलने वाली चुनौतियां निर्मित कर उनसे निपटने का अभ्यास किया जाता है। ऐसा इसलिए किया जाता है, क्योंकि आधुनिक युद्धों में केवल जमीन, समुद्र या हवा से ही चुनौतियां नहीं मिलती, बल्कि इसमें अंतरिक्ष और साइबर स्पेस जैसे नए क्षेत्र भी शामिल हो गए हैं। इसलिए दुश्मन पर बढ़त हासिल करने के लिए सभी क्षेत्रों की क्षमताओं का एक साथ समन्वित परीक्षण किया जाता है।
ये भी पढ़ें: देश के Gen-G मोदी के साथ!: DU के बाद हैदराबाद केंद्रीय विवि में ABVP का जलवा; छात्रसंघ चुनाव में क्लीन स्वीप
भारत की सबसे बड़ी फील्ड फायरिंग रेंज
राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज भारत की सबसे बड़ी और एशिया की विशालतम फायरिंग रेंज में से एक है। पाकिस्तान सीमा के करीब होने से सेना को वास्तविक युद्ध जैसी परिस्थितियों में अभ्यास करने का अवसर मिलता है। रेगिस्तानी भूभाग के कारण यह युद्ध अभ्यास के लिए एक आदर्श जगह है। पाकिस्तान की सीमा से सटे इलाके में सैन्य अभ्यास का रणनीतिक महत्व है।