{"_id":"6892370edd3372bfb40ac6d0","slug":"arunachal-pradesh-s-daughter-hoisted-the-tricolor-on-africa-s-highest-peak-governor-congratulated-her-2025-08-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Arunachal: अरुणाचल प्रदेश की बेटी ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा, राज्यपाल ने दी बधाई","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Arunachal: अरुणाचल प्रदेश की बेटी ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा, राज्यपाल ने दी बधाई
अमर उजाला ब्यूरो, ईटानगर
Published by: राहुल कुमार
Updated Tue, 05 Aug 2025 10:23 PM IST
विज्ञापन
सार
अरुणाचल प्रदेश की पर्वतारोही कबक यानो ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट
किलिमंजारो को सफलतापूर्वक फतह कर राज्य और देश का नाम रोशन किया है।

पर्वतारोही कबक यानो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अरुणाचल प्रदेश की पर्वतारोही कबक यानो ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को फतह कर राज्य और देश का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल केटी परनाइक (सेनि) ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि यानो ने फिर अरुणाचल प्रदेश की अदम्य साहसिक भावना और दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दिया है।

Trending Videos
राज्यपाल ने 28 जुलाई को यानो के इस अभियान को हरी झंडी दिखाई थी। माउंट एवरेस्ट की सफल आरोहणकर्ता रह चुकीं यानो ने 4 अगस्त की सुबह 10:27 बजे (अफ्रीकी समयानुसार) किलिमंजारो की चोटी पर तिरंगा फहराया। यह शिखर 5,895 मीटर ऊंचा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह न केवल अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी है, बल्कि यह विश्व की सबसे ऊंची स्वतंत्र रूप से खड़ी पर्वत चोटी भी मानी जाती है। उल्लेखनीय है कि सेवन समिट्स यानी सातों महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों में से एक मानी जाने वाली माउंट किलिमंजारो की चढ़ाई कठिन मानी जाती है, जिसे यानो ने अपने साहस से फतह किया।