सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Assam: Indian Army will learn Chinese language, agreement with Tezpur University

Indian Army: भारतीय सेना सीखेगी चीनी भाषा, तेजपुर विश्वविद्यालय के साथ किया समझौता

एन. अर्जुन, गुवाहाटी Published by: Harendra Chaudhary Updated Wed, 19 Apr 2023 09:04 PM IST
सार

सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि एमओयू के मुताबिक तेजपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर इसका प्रशिक्षण देंगे। इस कोर्स की अवधि 16 सप्ताह यानी चार महीने की होगी। भारतीय सेना के जवानों के लिए पाठ्यक्रम असम के तेजपुर विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा..

विज्ञापन
Assam: Indian Army will learn Chinese language, agreement with Tezpur University
Indian Army - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चीन के साथ पूर्वी मोर्चे पर तनाव के बीच भारतीय सेना ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब भारतीय सेना के जवान चीनी सेना को उन्हीं की भाषा में जवाब देंगे। भारतीय सेना ने अपने जवानों को चीनी भाषा का प्रशिक्षण देने के लिए तेजपुर विश्वविद्यालय के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। बुधवार को भारतीय सेना और तेजपुर विश्वविद्यालय के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि एमओयू के मुताबिक तेजपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर इसका प्रशिक्षण देंगे। इस कोर्स की अवधि 16 सप्ताह यानी चार महीने की होगी। भारतीय सेना के जवानों के लिए पाठ्यक्रम असम के तेजपुर विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। समझौता ज्ञापन पर भारतीय सेना और तेजपुर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार की ओर से 4 कोर, गजराज कोर द्वारा हस्ताक्षर किए गए। इस दौरान तेजपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसएन सिंह भी एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम में मौजूद थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

पाठ्यक्रम 16 सप्ताह की अवधि के लिए होगा और तेजपुर विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। समझौता ज्ञापन पर भारतीय सेना की ओर से मुख्यालय 4 कोर और रजिस्ट्रार प्रो. एसएन सिंह ने कुलपति, तेजपुर विश्वविद्यालय की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। 1994 में स्थापित तेजपुर विश्वविद्यालय अत्यधिक योग्य संकाय के साथ चीनी सहित विदेशी भाषाओं के शिक्षण में अग्रणी है। यह चीनी भाषा पाठ्यक्रम इन-हाउस मंदारिन विशेषज्ञता में सुधार करेगा और सेना के जवानों को स्थिति की मांग के अनुसार चीनी सैन्य कर्मियों के साथ जुड़ने के लिए सशक्त करेगा।

बेहतर चीनी भाषा कौशल के साथ, सेना के जवानों को अपनी बातों को और अधिक सशक्त तरीके से व्यक्त करने के लिए बेहतर प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कमांडर स्तर की वार्ता, फ्लैग मीटिंग्स, संयुक्त अभ्यास और सीमा कर्मियों की बैठक आदि जैसे विभिन्न इंटरेक्शन के दौरान चीनी पीएलए की गतिविधियों के बारे में विचारों के बेहतर आदान-प्रदान और उनकी गतिविधियों को समझने में भी मदद करेगा।


वायुसेना ने सिक्किम में 13 सैनिकों को बचाया 
भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने बुधवार को सेना के 13 जवानों को उत्तरी सिक्किम के एक पहाड़ी इलाके से सुरक्षित बाहर निकाला। ये जवान एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे। मामले से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद सेना के जवानों को बचाने के लिए हेलीकॉप्टरों को मोर्चे पर लगाया।

भारतीय वायुसेना ने एक ट्वीट में कहा कि सेना के जवानों को उस क्षेत्र से बचाया गया जो 14,000 फुट की ऊंचाई पर है। 19 अप्रैल को उत्तरी सिक्किम के दुर्गम इलाके और खराब मौसम के बीच भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने 14,000 फुट की ऊंचाई से एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए 13 सैन्य कर्मियों को सफलतापूर्वक बचाया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed