{"_id":"5a1d35104f1c1ba7668b6dcf","slug":"at-indira-gandhi-airport-woman-pax-slapped-air-india-lady-staff","type":"story","status":"publish","title_hn":"IGI एयरपोर्ट पर महिला कर्मचारी और यात्री में हुई हाथापाई, बाद में मामला हुआ रफा-दफा","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
IGI एयरपोर्ट पर महिला कर्मचारी और यात्री में हुई हाथापाई, बाद में मामला हुआ रफा-दफा
टीम डिजिटल, अमर उजाला
Updated Tue, 28 Nov 2017 03:36 PM IST
विज्ञापन
air india
विज्ञापन
मंगलवार को एयर इंडिया के एक कर्मचारी को एक महिला यात्री ने थप्पड़ जड़ दिया। मामला इंदिरा गांधी इंटरनेशनल सेंटर के टर्मिनल -3 का है। महिला चेक-इन के लिए देर की सूचना दी और कर्मचारी ने उसे बोर्डिंग कराने से इनकार कर दिया जिसके बाद बहस बढ़ गई और फिर एयर इंडिया की महिला स्टाफ और पैक्स ने एकदूसरे को थप्पड़ जड़ दिया।
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार डीसीपी एयरपोर्ट ने बताया कि महिला यात्री ने एयर इंडिया की महिला स्टाफ को थप्पड़ मारा तो महिला स्टाफ ने भी उस महिला को थप्पड़ जड़ दिया। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक पंचकुला हरियाणा की रहने वाली यात्री दिल्ली से अहमदाबाद जा रही थीं।
पढें: केंद्र सरकार का एयरलाइन कंपनियों को फरमान- कम करो टिकट कैंसिलेशन फीस
बताया जा रहा है कि महिला यात्री काफी देरी से एयरपोर्ट पहुंची जिसकी वजह से उनकी फ्लाइट मिल हो गई। उसके बाद उनकी और ड्यूटी मैनेजर में बहस हो गई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। डीसीपी एयरपोर्ट ने बताया कि दोनों महिलाओं का मेडिकल कराया गया और दोनों ने कंप्रोमाइज किया उसके बाद मामले को रफा दफा कर दिया गया है।
Trending Videos
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार डीसीपी एयरपोर्ट ने बताया कि महिला यात्री ने एयर इंडिया की महिला स्टाफ को थप्पड़ मारा तो महिला स्टाफ ने भी उस महिला को थप्पड़ जड़ दिया। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक पंचकुला हरियाणा की रहने वाली यात्री दिल्ली से अहमदाबाद जा रही थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढें: केंद्र सरकार का एयरलाइन कंपनियों को फरमान- कम करो टिकट कैंसिलेशन फीस
बताया जा रहा है कि महिला यात्री काफी देरी से एयरपोर्ट पहुंची जिसकी वजह से उनकी फ्लाइट मिल हो गई। उसके बाद उनकी और ड्यूटी मैनेजर में बहस हो गई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। डीसीपी एयरपोर्ट ने बताया कि दोनों महिलाओं का मेडिकल कराया गया और दोनों ने कंप्रोमाइज किया उसके बाद मामले को रफा दफा कर दिया गया है।
A lady pax had to board Air India Flight to Ahmedabad. She reported late for check-in & was denied boarding. Argument started b/w her & Air India lady staff & the pax slapped her, lady staff also slapped her: DCP Airport on incident where woman pax slapped Air India staff #Delhi
— ANI (@ANI) November 28, 2017