सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Author Shiv Khera's book 'Live While You're Alive', EAM Jaishankar says, Whatever you do, avoid Chronic stress

Jaishankar: 'आप सचमुच मुझे जेम्स बॉन्ड की याद दिलाते हैं', जानें विदेश मंत्री जयशंकर के लिए किसने कही ऐसी बात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 24 Jan 2025 11:40 PM IST
सार

भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दिल्ली में एक किताब का विमोचन किया है। इस दौरान किताब के लेखक ने उनकी तुलना विदेशी फिल्म जेम्स बॉन्ड के मुख्य किरदार जेम्स बॉन्ड से की है। वहीं इस मौके पर बोलते हुए विदेश मंत्री ने सफलता के तीन मंत्र भी बताएं हैं।

विज्ञापन
Author Shiv Khera's book 'Live While You're Alive', EAM Jaishankar says, Whatever you do, avoid Chronic stress
डॉ. एस. जयशंकर, विदेश मंत्री - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने शुक्रवार को लेखक शिव खेड़ा की पुस्तक 'लिव व्हाइल यू आर अलाइव' के विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने तनाव प्रबंधन और संतुलित जीवन जीने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए। इस मौके पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, मेरे लिए, इस पुस्तक से छह महत्वपूर्ण सुझाव हैं, जिन्हें मैंने अपनी जीवनशैली में शामिल करने का प्रयास किया है।
Trending Videos


अनियोजित चीजों के लिए योजना बनाएं- जयशंकर
विदेश मंत्री ने कहा, 'पहला यह कि आप अनियोजित चीजों के लिए योजना बनाएं। दूसरा, आप संबंधों में निवेश करें। तीसरा, कोई तुष्टीकरण नहीं होना चाहिए, यह राजनीति में भी उतना ही महत्वपूर्ण है। चौथा, जीवन में विषाक्तता नहीं होनी चाहिए। पांचवां, समय का सम्मान करें। छठा और सबसे महत्वपूर्ण, रात को अच्छी नींद लें। उन्होंने कहा कि यह वास्तव में लोगों को दी जाने वाली बहुत ही समझदारी भरी सलाह है। यदि आप इन सभी बातों का पालन करते हैं तो आप निश्चित रूप से तनावग्रस्त नहीं होंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


जीवन में अनुशासन का क्या है महत्व
विदेश मंत्री ने अन्य गुणों पर भी प्रकाश डाला, जिन्हें एक व्यक्ति को अपने अंदर विकसित करना चाहिए। उन्होंने जीवन में अनुशासन के महत्व के बारे में बात की और बताया कि प्रेरणा क्या कर सकती है। उन्होंने कोविड महामारी के दौरान वुहान जाने के लिए स्वेच्छा से आगे आए युवा राजनयिकों का उदाहरण दिया। जयशंकर ने कहा, व्यक्तिगत और संगठनात्मक प्रेरणा की संस्कृति से लोग काम पूरा करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने को तैयार रहेंगे। उन्होंने 'कोई जोखिम नहीं, कोई पुरस्कार नहीं' और सही समय पर सही जगह पर होने के महत्व के बारे में भी बात की।

सफलता के तीन मंत्र
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, '...जब मैं अपनी जिम्मेदारियों को देखता हूं, अब और पहले एक राजनयिक के रूप में भी - मैंने पिछले कुछ समय में सफलता के 3 सी की आकांक्षा रखने की कोशिश की है। एक निश्चित रूप से संपर्क है, दूसरा सी रसायन विज्ञान है और तीसरा विश्वसनीयता है'। उन्होंने कहा, 'आप जो भी करें, पुराने तनाव से बचें। लेकिन, पुराने तनाव से बचना और मंत्री बनना एक साथ नहीं हो सकते। तो, आप क्या करते हैं? मेरा सबसे ईमानदार जवाब है - आप असामान्य को सामान्य बनाते हैं'।
 
 

एस जयशंकर ने कहा, 'मैंने श्रीलंका के साथ बहुत लंबे समय तक काम किया है - औसत श्रीलंकाई को याद है कि जब उनकी अर्थव्यवस्था चरमरा रही थी, तो हमने कदम उठाया। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमने सही समय पर कदम उठाया। क्योंकि, आईएमएफ बातचीत कर रहा था और अन्य लोग कह रहे थे कि हम इस पर विचार कर रहे हैं'।
 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'टीम बनाने के लिए आपको भरोसा करना चाहिए और भरोसा करने के लिए आपको लोगों को जानना चाहिए। कोई भी व्यक्ति जो संगठन का मुखिया हो, अगर वह व्यक्तिगत रूप से पर्याप्त लोगों को नहीं जानता है, तो उस विश्वास की संस्कृति का निर्माण करना कठिन है। लोगों में रुचि लेना महत्वपूर्ण है। इस युग में, हमें यह कहने की आवश्यकता है, क्योंकि, अक्सर हम स्क्रीन को देखते हैं और हमारे पास पर्याप्त मानवीय संबंध नहीं होते हैं'।
 

वहीं अपनी पुस्तक 'लिव व्हाइल यू आर अलाइव' के विमोचन समारोह में लेखक शिव खेड़ा ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से कहा, 'आप सचमुच मुझे जेम्स बॉन्ड की याद दिलाते हैं। मैं ऐसा क्यों कहता हूं? क्योंकि आप हमेशा हॉट सीट पर रहते हैं...और यह जेम्स बॉन्ड हमेशा शांत रहता है...हॉट सीट, कूल हेड...हॉट सीट, हॉट हेड - आप मर चुके हैं। एक हाथ अमेरिका खींच रहा है। दूसरा हाथ रूस खींच रहा है। चीन उसकी सारी टांग खींच रहा है। लेकिन किसी तरह, वह अपना संयम बनाए रखने में कामयाब रहा। आपसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।'
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed